रायपुर: शुक्रवार को डीजीपी डीएम अवस्थी ने सुकमा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी और ASI अतुलेश राय के काम की सरहाना की. बता दें कि प्रतीक चतुर्वेदी और ASI अतुलेश राय ने मिनपा मुठभेड़ में घायल जवानों की मदद के लिए अपने एक महीने का वेतन दिया था. दोनों पुलिसकर्मियों के इस निर्णय के बाद डीजीपी अवस्थी ने वीडियो कॉल के जरिए प्रतीक चतुर्वेदी और अतुलेश राय के परिजनों से बात की और कहा कि ऐसे संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों पर छत्तीसगढ़ पुलिस को गर्व है.
डीजीपी अवस्थी ने इससे पहले 9 अप्रैल को दुर्ग जिले के आरक्षक मुकेश गजभिये और उनकी पत्नी से बात की थी. बता दें कि मुकेश गजभिये और उनकी पत्नी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. डीजीपी डीएम अवस्थी ने जवान और उनकी पत्नी को कहा कि हमें आप पर गर्व है. इसके बाद डीजीपी अवस्थी ने उनके उत्साहवर्धन के लिए तुरंत ढाई हजार रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी.