रायपुर: छत्तीसगढ़ के डीजी गिरधारी नायक रविवार को रिटायर हुए. उन्होंने 35 साल तक मध्य प्रदेश और राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं दी है.
सरल, सहज और ईमानदार व्यक्तिव के कारण लोगों के बीच वे खासे लोकप्रिय आईपीएस आधिकारी रहे.
पढ़ें- मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर लखमा ने जताया केंद्रीय नेतृत्व का आभार, निकाय चुनाव जीतने का दावा
ये रही खासियत-
⦁ उन्होंने 1985-86 में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से आईपीएस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.
⦁ वे 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. इसके साथ की वे जेल ओर होम गार्ड्स के डीजी रहे हैं.
⦁ उन्होंने नक्सल एंटी ऑपरेशन और एसआईबी का भी जिम्मा संभाल रहे थे.