जांजगीर-चांपा/अभनपुर: सावन के आखिरी सोमवार को जिले के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की लंबी कतार नजर आई.
जांजगीर-चांपा के एक लाख छिद्रों वाले शिवलिंग के दर्शन के लिए सुबह से भी भक्तों की भीड़ लगी रही. कहते हैं, इस शिवलिंग की स्थापना भगवान राम के भाई लक्ष्मण ने कराया था.
मान्यता है कि इस शिवालय में एक लाख चावल के दाने चढ़ाने से एक लाख शिवलिंग की एक साथ पूजा करना माना जाता है. इस शिवालय के निर्माण का उद्देश्य क्षय रोगों से जूझ रहे रोगियों को रोगमुक्त करना था. यहां कि खासियत है कि निःसंतान दंपत्तियों की मनोकामनां जरूर पूरी होती है.
यहां उत्पन्न हुए थे चम्पेश्वर महादेव
अभनपुर के चंपारण में प्रसिद्ध चम्पेश्वर मंदिर में भी आज आखिरी सावन सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. महादेव की इस मंदिर की विशेषता है कि चम्पेश्वर महादेव स्वयंम्भू हैं, जो खुद से उत्पन्न हुए है. साथ ही शिवजी त्रिमूर्ति है जिसमें पार्वती, शंकर और गणेश एक साथ विराजमान हैं.
वल्लभाचार्य का है जन्म स्थल
ऐसी मान्यता है कि वल्लभ सम्प्रदाय के प्रचारक वल्लभाचार्य का जन्म यहीं हुआ था. उनके पिता लक्ष्मण भठ्ठ और माता जब यहां शिव के दर्शन के लिए आए थे, तभी उनका जन्म हुआ. इसके बाद वह वल्लभ सम्प्रदाय के प्रचारक बन गए. कहा जाता है कि वल्लभाचार्य मंदिर के दर्शन के पहले श्रद्धालुओं को शिवजी का दर्शन करना होता है.