ETV Bharat / state

अंबिकापुर और बिलासपुर में मिलेगा देसी उत्पाद, सीएम भूपेश ने सी मार्ट का किया उद्घाटन - C Mart inaugurated by CM Bhupesh

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है. गौठान और स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को उनके ही गांव में स्व रोजगार मिला है. महिलाएं जो उत्पाद बना रही है उन्हें बाजार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने सी मार्ट का सहारा लिया. आज प्रदेश के हर जिले में सी मार्ट में महिलाएं अपने उत्पाद बेच रहीं हैं. इसी कड़ी में सीएम भूपेश ने बिलासपुर और अंबिकापुर में सी मार्ट का वर्चुअली उद्घाटन किया.C Mart inaugurated by CM Bhupesh

सीएम भूपेश ने सी मार्ट का किया उद्घाटन
सीएम भूपेश ने सी मार्ट का किया उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 6:22 PM IST

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय से बिलासपुर और अंबिकापुर में रीजनल सी-मार्ट का वर्चुअली उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 863 संग्राहक परिवारों को 13 करोड़ 46 लाख 35 हजार रूपए की सहायता अनुदान राशि एवं छात्रवृत्ति योजनांतर्गत 7566 छात्र-छात्राओं को 8 करोड़ 4 लाख 65 हजार रूपए की छात्रवृत्ति राशि का अंतरण किया.C Mart inaugurated by CM Bhupesh

28 जिलों में सी मार्ट की सुविधा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' 28 जिलों में सी-मार्ट बन गए हैं. अब उत्पादों की बिक्री की समस्या नहीं है. सी-मार्ट से उपभोक्ताओं और स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को आसानी हो गई है. समूह की महिलाओं की आय भी बढ़ रही है. उन वस्तुओं का उत्पादन ज्यादा करें, जिनकी मार्केट में ज्यादा मांग है. नया उत्पाद बनाने के पूर्व उसकी बाजार में स्थिति कैसी होगी, इसका आंकलन बेहतर तरीके से कर लें. आज स्व-सहायता समूह के द्वारा बनाए गए उत्पादों को सी-मार्ट के माध्यम से एक बाजार मिला है. इससे उनकी आमदनी में वृद्धि होने के साथ ही रोजगार भी मिला है. एक सी-मार्ट दूसरे जिले के या संभाग के सी-मार्ट से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हुए हैं. जिससे किस सी-मार्ट में कौन-कौन से उत्पाद हैं, इसकी जानकारी मिल जाती है.

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को दी मदद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के हितग्राहियों से सहानुभूतिपूर्वक बात की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना से कम समय में ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि मिल रही है. इससे उनके परिवार को एक आर्थिक सम्बल मिला है.

मेधावी छात्रों से की बात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान मेघावी छात्रों से बात की. मुख्यमंत्री ने छात्रों को पूरा दिल लगाकर पढ़ाई करने को कहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेघावी छात्र-छात्राओं को मिलने वाली इस राशि से उनकी आगे की पढ़ाई में काफी सहायता मिलती है और भी अन्य छात्र-छात्राओं को पूरी मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है.

कौन कौन था कार्यक्रम में मौजूद : कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगुआ, पीसीसीएफ संजय शुक्ला, अपर प्रबंध संचालक लघु वनोपज एस.एस. बजाज उपस्थित थे.

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय से बिलासपुर और अंबिकापुर में रीजनल सी-मार्ट का वर्चुअली उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 863 संग्राहक परिवारों को 13 करोड़ 46 लाख 35 हजार रूपए की सहायता अनुदान राशि एवं छात्रवृत्ति योजनांतर्गत 7566 छात्र-छात्राओं को 8 करोड़ 4 लाख 65 हजार रूपए की छात्रवृत्ति राशि का अंतरण किया.C Mart inaugurated by CM Bhupesh

28 जिलों में सी मार्ट की सुविधा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' 28 जिलों में सी-मार्ट बन गए हैं. अब उत्पादों की बिक्री की समस्या नहीं है. सी-मार्ट से उपभोक्ताओं और स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को आसानी हो गई है. समूह की महिलाओं की आय भी बढ़ रही है. उन वस्तुओं का उत्पादन ज्यादा करें, जिनकी मार्केट में ज्यादा मांग है. नया उत्पाद बनाने के पूर्व उसकी बाजार में स्थिति कैसी होगी, इसका आंकलन बेहतर तरीके से कर लें. आज स्व-सहायता समूह के द्वारा बनाए गए उत्पादों को सी-मार्ट के माध्यम से एक बाजार मिला है. इससे उनकी आमदनी में वृद्धि होने के साथ ही रोजगार भी मिला है. एक सी-मार्ट दूसरे जिले के या संभाग के सी-मार्ट से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हुए हैं. जिससे किस सी-मार्ट में कौन-कौन से उत्पाद हैं, इसकी जानकारी मिल जाती है.

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को दी मदद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के हितग्राहियों से सहानुभूतिपूर्वक बात की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना से कम समय में ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि मिल रही है. इससे उनके परिवार को एक आर्थिक सम्बल मिला है.

मेधावी छात्रों से की बात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान मेघावी छात्रों से बात की. मुख्यमंत्री ने छात्रों को पूरा दिल लगाकर पढ़ाई करने को कहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेघावी छात्र-छात्राओं को मिलने वाली इस राशि से उनकी आगे की पढ़ाई में काफी सहायता मिलती है और भी अन्य छात्र-छात्राओं को पूरी मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है.

कौन कौन था कार्यक्रम में मौजूद : कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगुआ, पीसीसीएफ संजय शुक्ला, अपर प्रबंध संचालक लघु वनोपज एस.एस. बजाज उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.