ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ के जेलों में 22 जनवरी का मनाया जाएगा रामोत्सव ! - जेलों में रामोत्सव

Ramotsav at Chhattisgarh jails: छत्तीसगढ़ के जेलों में भी 22 जनवरी को रामोत्सव मनाया जाएगा. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि 22 जनवरी को जेल के कैदी भी रामलला के स्वागत के मौके पर उत्सव मनाएंगे.

Deputy CM Vijay Sharma Big statement
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2024, 7:25 PM IST

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान

रायपुर: पूरे देश में 22 जनवरी को राम उत्सव मनाया जाएगा. कई जगहों पर खास पूजा और हवन की तैयारी की जा रही है. अधिकतर मंदिरों में साफ-सफाई कर रंग-रोगन कर लिया गया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने बड़ा ऐलान किया है. विजय शर्मा ने बुधवार को ऐलान किया कि 22 जनवरी को प्रदेश के सभी जेलों में रामोत्सव मनाया जाएगा. जेल में बंद कैदियों में भी इसे लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.

जेल में भी 22 जनवरी को मनाया जाएगा रामोत्सव: विजय शर्मा ने कहा कि, "अयोध्या के तर्ज पर केंद्रीय जेलों में भी 22 जनवरी को उत्सव मनाने की तैयारी है. उस दिन दीप और मिठाई बांटकर जेल में जश्न मनाया जाएगा. रायपुर केंद्रीय जेल के एक प्रिंटिंग प्रेस से 2 करोड़ का व्यापार होता है. इसके साथ ही 15 नए बैरक बनाया जाएगा. जेल में कैदियों को उनके परिवार से मिलने के लिए नई तकनीक की व्यवस्था की जाएगी."

छत्तीसगढ़ में भी मनाई जाएगी दीपावली: दरअसल, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनने के बाद विजय शर्मा ने जेल में उस बैरेक का भी किया निरीक्षण, जहां कभी उनको बंद कर दिया गया था. इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की. साथ ही 22 जनवरी को जेलों में भी रामोत्सव मनाने की बात कही. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन का लोगों को सालों से इंतजार था. यही कारण है कि इस दिन को लोग खास तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी इस दिन विशेष पूजा अर्चना की तैयारियां की गई है.

तातापानी महोत्सव के आखिरी दिन भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बांधा समां, दर्शक हुए बेकाबू
अम्बिकापुर का ब्राइडल शो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, ट्राइबल ज्वेलरी ने जीता दिल
जांजगीर चांपा में सीसीटीवी में कैद हुआ हेलमेट वाला चोर, मां भवानी मंदिर में की चोरी

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान

रायपुर: पूरे देश में 22 जनवरी को राम उत्सव मनाया जाएगा. कई जगहों पर खास पूजा और हवन की तैयारी की जा रही है. अधिकतर मंदिरों में साफ-सफाई कर रंग-रोगन कर लिया गया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने बड़ा ऐलान किया है. विजय शर्मा ने बुधवार को ऐलान किया कि 22 जनवरी को प्रदेश के सभी जेलों में रामोत्सव मनाया जाएगा. जेल में बंद कैदियों में भी इसे लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.

जेल में भी 22 जनवरी को मनाया जाएगा रामोत्सव: विजय शर्मा ने कहा कि, "अयोध्या के तर्ज पर केंद्रीय जेलों में भी 22 जनवरी को उत्सव मनाने की तैयारी है. उस दिन दीप और मिठाई बांटकर जेल में जश्न मनाया जाएगा. रायपुर केंद्रीय जेल के एक प्रिंटिंग प्रेस से 2 करोड़ का व्यापार होता है. इसके साथ ही 15 नए बैरक बनाया जाएगा. जेल में कैदियों को उनके परिवार से मिलने के लिए नई तकनीक की व्यवस्था की जाएगी."

छत्तीसगढ़ में भी मनाई जाएगी दीपावली: दरअसल, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनने के बाद विजय शर्मा ने जेल में उस बैरेक का भी किया निरीक्षण, जहां कभी उनको बंद कर दिया गया था. इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की. साथ ही 22 जनवरी को जेलों में भी रामोत्सव मनाने की बात कही. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन का लोगों को सालों से इंतजार था. यही कारण है कि इस दिन को लोग खास तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी इस दिन विशेष पूजा अर्चना की तैयारियां की गई है.

तातापानी महोत्सव के आखिरी दिन भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बांधा समां, दर्शक हुए बेकाबू
अम्बिकापुर का ब्राइडल शो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, ट्राइबल ज्वेलरी ने जीता दिल
जांजगीर चांपा में सीसीटीवी में कैद हुआ हेलमेट वाला चोर, मां भवानी मंदिर में की चोरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.