रायपुर: पूरे देश में 22 जनवरी को राम उत्सव मनाया जाएगा. कई जगहों पर खास पूजा और हवन की तैयारी की जा रही है. अधिकतर मंदिरों में साफ-सफाई कर रंग-रोगन कर लिया गया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने बड़ा ऐलान किया है. विजय शर्मा ने बुधवार को ऐलान किया कि 22 जनवरी को प्रदेश के सभी जेलों में रामोत्सव मनाया जाएगा. जेल में बंद कैदियों में भी इसे लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.
जेल में भी 22 जनवरी को मनाया जाएगा रामोत्सव: विजय शर्मा ने कहा कि, "अयोध्या के तर्ज पर केंद्रीय जेलों में भी 22 जनवरी को उत्सव मनाने की तैयारी है. उस दिन दीप और मिठाई बांटकर जेल में जश्न मनाया जाएगा. रायपुर केंद्रीय जेल के एक प्रिंटिंग प्रेस से 2 करोड़ का व्यापार होता है. इसके साथ ही 15 नए बैरक बनाया जाएगा. जेल में कैदियों को उनके परिवार से मिलने के लिए नई तकनीक की व्यवस्था की जाएगी."
छत्तीसगढ़ में भी मनाई जाएगी दीपावली: दरअसल, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनने के बाद विजय शर्मा ने जेल में उस बैरेक का भी किया निरीक्षण, जहां कभी उनको बंद कर दिया गया था. इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की. साथ ही 22 जनवरी को जेलों में भी रामोत्सव मनाने की बात कही. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन का लोगों को सालों से इंतजार था. यही कारण है कि इस दिन को लोग खास तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी इस दिन विशेष पूजा अर्चना की तैयारियां की गई है.