रायपुर: Dengue outbreak in raipur छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेजी से डेंगू के मरीज बढ़ते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां कोरोना के मामले प्रदेश में ना के बराबर है. वहीं डेंगू के मरीज दोबारा प्रदेश में बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में जुलाई के महीने में डेंगू के मरीज की संख्या बढ़ी थी. मंगलवार को रायपुर जिले में 49 डेंगू के मरीज मिले हैं. Dengue mosquitoes breed in clean water रायपुर के निचले इलाके जैसे गुढ़ियारी, देवेंद्र नगर, शिवानंद नगर और श्रीनगर में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. dengue in chhattisgarh
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर में एक बार फिर डेंगू: इस साल राजधानी में एक बार फिर डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. अक्सर बारिश खत्म होने के बाद डेंगू के मच्छर कम होने लगते हैं, लेकिन जुलाई महीने के बाद एक बार फिर से डेंगू के मरीज प्रदेश में बढ़ने लगे हैं. डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं. वहीं बारिश के मौसम में अक्सर इनकी तादाद बढ़ जाती है. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है और जिन क्षेत्रों में बरसात के समय पानी जमा होता है. नालियों, कूलर, गमले और छत पर उसको साफ किया जा रहा है और दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है.
पिछले साल के आंकड़ों पर नजर: पिछले 3 साल में प्रदेश में डेंगू के मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2020 में प्रदेश में सिर्फ 57 डेंगू के मरीज देखने को मिले थे. कोरोना के मामले 2020 में ज्यादा होने की वजह से बारिश के मौसम में भी लोग बाहर नहीं निकले थे. इसी वजह से साल 2020 में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम थी. साल 2021 में प्रदेश में 1 हजार 86 डेंगू के मरीज मिले थे. वहीं साल 2022 में अगस्त तक प्रदेश में 859 मरीज मिल चुके थे.
डेंगू के लक्षण: डेंगू बुखार के लक्षणों में साधारण बुखार होता है. किशोरों और बच्चों में इतनी आसानी से पहचान नहीं हो पाती है. डेंगू में 104 डिग्री का बुखार होता है. इसके साथ ही इनमें से कम से कम 2 लक्षण होते हैं.
- सिर दर्द
- मांसपेशियों हड्डियों और जोड़ों में दर्द
- जी मितलाना
- उल्टी लगना
- आंखों के पीछे दर्द होना
- ग्रंथियों में सूजन आना
- त्वचा पर लाल चकत्ते होना