रायपुर: पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने राजधानी रायपुर में पर्चे बांटकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. इससे पहले 19 जुलाई को एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने रायपुर के घड़ी चौक पर भीख मांगकर विरोध जताया था.
दरअसल, रायपुर में बुधवार को भी एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर भीख मांगकर विरोध जताने वाले थे, लेकिन पुलिस ने अभ्यर्थियों को पुलिस वैन में बिठाकर बूढ़ातालाब धरना स्थल छोड़ दिया. जहां पर अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
मामले को लेकर पीड़ित अभ्यर्थियों का कहना है कि भाजपा सरकार के समय 23 अगस्त 2018 को सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया को अब तक शुरू नहीं किया गया है. जिसे लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी और आक्रोश भी देखने को मिला. सरकार और फिर विभाग को भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किए हुए 3 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन इन 3 सालों में सरकार ने अब तक इन बेरोजगार अभ्यर्थियों की कोई सुध नहीं ली है.
जबतक सोनिया-राहुल का आदेश तबतक बने रहूंगा सीएम, ढाई-ढाई साल का राग अलापना बंद करें: भूपेश
पुलिस विभाग में अगस्त 2018 में निकाली गई विज्ञापन में 655 पदों पर सूबेदार सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर की भर्ती होनी थी, लेकिन भर्ती प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई है. साथ ही किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 1 लाख 27 हजार 402 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. कई अभ्यर्थी निजी क्षेत्र की नौकरी छोड़कर पुलिस विभाग में भर्ती की तैयारी शुरू किए थे, पर भर्ती शुरू नहीं होने से अब उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है.