ETV Bharat / state

राज्य लोक सेवा मुख्य परीक्षा के अभ्यार्थियों ने की परीक्षा स्थगित करने की मांग

कोरोना के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राज्य लोक सेवा मुख्य परीक्षा के अभ्यार्थियों ने एग्जाम स्थगित करने की मांग की है. उनका कहना है कि कोरोना काल में परीक्षा देने में मुश्किल होगी.

Demand to postpone CGPSC exam
सीजीपीएससी परीक्षा स्थगित करने की मांग
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 11:40 PM IST

रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीजीपीएससी (CGPSC) की ओर से घोषित, राज्य लोक सेवा मुख्य परीक्षा 2019 को स्थगित करने की मांग को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने सीजीपीएससी (CGPSC) के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा है. अभ्यार्थियों का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जाए. कोरोना संक्रमण के दौरान ऑफलाइन मोड में 4 दिनों तक परीक्षा दे पाना मुश्किल है.

सीजीपीएससी परीक्षा स्थगित करने की मांग

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिन शहरों में ये परीक्षा आयोजित होनी है, वहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या लगभग 60 प्रतिशत है. अभ्यार्थियों ने NEET और JEE की परीक्षा का उदाहरण देते हुए बताया कि ये दोनों परीक्षाएं 2 घंटे का होता है. लेकिन लोक सेवा मुख्य परीक्षा उससे अलग है. इसमें अभ्यर्थियों को हर दिन 6 घंटे और चार दिनों तक पेपर लिखना है.

रायपुर: कोरोना री-अटैक खतरनाक नहीं, अब असर को लेकर होगा रिसर्च

अभ्यार्थियों की मांग

अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि कई अभ्यर्थी 250 से 300 किलोमीटर का सफर तय करके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे. जिससे कोरोना संक्रमित होने का खतरा और भी बढ़ जाएगा. बहुत से अभ्यर्थी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं. साथ ही कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जिन्हें पिछले पांच 6 महीने से न तो छुट्टी मिली है और न ही वह अपने परिवार से मिल पाए हैं. ऐसे में उन्हें परीक्षा की तैयारी करने का समय भी नहीं मिल पाया है. साथ ही वह मानसिक रूप से परीक्षा देने के लिए तैयार भी नहीं है. ऐसे में हमारी सरकार से अपील है कि राज्य लोक सेवा की मुख्य परीक्षा को स्थगित किया जाए.

रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीजीपीएससी (CGPSC) की ओर से घोषित, राज्य लोक सेवा मुख्य परीक्षा 2019 को स्थगित करने की मांग को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने सीजीपीएससी (CGPSC) के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा है. अभ्यार्थियों का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जाए. कोरोना संक्रमण के दौरान ऑफलाइन मोड में 4 दिनों तक परीक्षा दे पाना मुश्किल है.

सीजीपीएससी परीक्षा स्थगित करने की मांग

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिन शहरों में ये परीक्षा आयोजित होनी है, वहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या लगभग 60 प्रतिशत है. अभ्यार्थियों ने NEET और JEE की परीक्षा का उदाहरण देते हुए बताया कि ये दोनों परीक्षाएं 2 घंटे का होता है. लेकिन लोक सेवा मुख्य परीक्षा उससे अलग है. इसमें अभ्यर्थियों को हर दिन 6 घंटे और चार दिनों तक पेपर लिखना है.

रायपुर: कोरोना री-अटैक खतरनाक नहीं, अब असर को लेकर होगा रिसर्च

अभ्यार्थियों की मांग

अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि कई अभ्यर्थी 250 से 300 किलोमीटर का सफर तय करके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे. जिससे कोरोना संक्रमित होने का खतरा और भी बढ़ जाएगा. बहुत से अभ्यर्थी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं. साथ ही कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जिन्हें पिछले पांच 6 महीने से न तो छुट्टी मिली है और न ही वह अपने परिवार से मिल पाए हैं. ऐसे में उन्हें परीक्षा की तैयारी करने का समय भी नहीं मिल पाया है. साथ ही वह मानसिक रूप से परीक्षा देने के लिए तैयार भी नहीं है. ऐसे में हमारी सरकार से अपील है कि राज्य लोक सेवा की मुख्य परीक्षा को स्थगित किया जाए.

Last Updated : Sep 29, 2020, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.