रायपुर : हर घर तिरंगा' अभियान पर एक सियासी विवाद पैदा हो गया है. दरअसल, कांग्रेस ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आड़े हाथों लेते हुए सवाल पूछा है कि आरएसएस ने 52 सालों तक नागपुर में स्थित संघ मुख्यालय पर तिरंगा क्यों नही (Demand for flag hoisting in RSS office from Mohan Bhagwat) फहराया. छत्तीसगढ़ से यह जंग मोहन वर्सेस मोहन का रूप ले चुकी (Har ghar tiranga abhiyaan) है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने एलान किया है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Sarsanghchalak Mohan Bhagwat) को पत्र भेजकर संघ मुख्यालय में तिरंगा फहराने की मांग करेंगे. साथ ही उन्होंने एक तिरंगा मोहन भागवत को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Congress Committee) की ओर से पोस्ट के माध्यम से भेजा है.
हर घर तिरंगा फहराना है : रायपुर में महंगाई के खिलाफ आयोजित कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि '' मोदी जी ने देश की जनता से आह्वान किया कि घर-घर में तिरंगा फहराना है, मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं अपने आपको राष्ट्रभक्त कहते हो तो पहले RSS कार्यालय जहां 52 साल से तिरंगा नहीं फहराया है. मोदी जी पहले आरएसएस के नेता मोहन भागवत जी से कहें और आरएसएस के कार्यालय में तिरंगा झंडा फहराएं. तभी हम मानेंगे कि कितने राष्ट्रभक्त हो, हमने कांग्रेस कमेटी की ओर से मोहन मरकाम की ओर से भागवत जी को तिरंगा पोस्ट के माध्यम से भेजा है. सबसे पहले RSS कार्यालय में तिरंगा फहराए यह हमारी मांग है.''गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता लगाकर इस बात को कह रहे हैं कि आरएसएस के द्वारा तिरंगे को अपमानित किया जाता रहा है. संघ की विचारधारा की वाहक भाजपा देश को तिरंगे का इतिहास बताकर 'हर घर तिरंगा' मुहिम की चला रही हैं.''
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया राजभवन का घेराव
राहुल गांधी ने उठाया था मुद्दा : कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में की गई अपनी एक पोस्ट मे सवाल उठाया था कि '' 52 साल तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने मुख्यालय पर तिरंगा क्यों नहीं फहराया? खादी से राष्ट्रीय ध्वज बनाने वालों की आजीविका को खत्म क्यों किया जा रहा है? चीन से मशीन बनाये , पॉलिएस्टर झंडे के आयात की मंजूरी क्यों दी गई? राहुल ने लिखा था कि ''आरएसएस ने अपने मुख्यालय पर आजादी के 52 वर्ष बाद तक तिरंगा नहीं फहराया और भाजपा अब 'पांखड कर रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान को मजबूत करने की अपील की थी.''