रायपुर: केशकाल रेप पीड़िता के परिजन से मिलने आज भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल केशकाल पहुंचेगा. इस रेपकांड के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि दलितों और आदिवासियों समेत समाज के हर वर्ग के खिलाफ अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है. कोंडागांव में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. शहर के बस स्टैंड पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ कर्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केशकाल में हुई दुष्कर्म की घटना को शर्मनाक बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें- केशकाल गैंगरेप केस: जानकारी छुपाने के आरोप में तत्कालीन टीआई रमेश शोरी निलंबित
धनोरा के छोटेओड़ा गांव में युवती से हुए गैंगरेप के केस में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है. सभी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. इससे पहले पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया है. गुरुवार देर शाम कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने छोटे ओड़ागांव गैंगरेप के मामले में अधिकारियों से जानकारी छिपाने के आरोप में तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश शोरी को निलंबित कर दिया है.
जानिए पूरा मामला
केशकाल विधानसभा क्षेत्र के धनोरा थाना अंतर्गत दो महीने पहले हुई गैंगरेप की वारदात तूल पकड़ती जा रही है. आरोप है कि यहां 7 लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, लेकिन वारदात के 2 महीने बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया था.
इधर 4 अक्टूबर को घटना से आहत पीड़िता के पिता ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, हालांकि परिजनों के समय रहते अस्पताल पहुंचा देने के कारण उनकी जान बच गई, लेकिन ठीक दूसरे दिन 5 अक्टूबर को युवती के पिता ग्लूकोज की बोतल समेत अस्पताल में बिना किसी को जानकारी दिए वहां से चले गए. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
ETV BHARAT की खबर का हुआ असर
ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन की नींद टूटी है. गैंगरेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती का शव कब्र से निकाला गया. कांकेर से पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है और शव को बिसरा लैब भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है.