रायपुर: रविवार को कोरोना के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ में कुछ राहत की खबर है. यहां एक दिन में 133 एक्टिव मरीज की पहचान हुई है. जबकि इतने ही मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. आज 1211 सैंपल की जांच की गई. जिसमें कुल 133 लोग कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 10.98 फीसदी तक पहुंच चुकी है. लेकिन यह शनिवार से कम है. शनिवार को कोरोना संक्रमण दर 13.09 फीसदी रिकॉर्ड किया गया था. आज एक शख्स की मौत हुई है. यह मौत दुर्ग में दर्ज की गई है.
16 जिलों में कोरोना का प्रकोप: आज प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं. बांकी के अन्य जिलों से कोरोना का कोई भी केस सामने नहीं आया है. सबसे ज्यादा कोरोना के केस बलौदाबाजार, बीजापुर और बिलासपुर में दर्ज हुए हैं. बलौदाबाजार में 28, बीजापुर में 27 और बिलासपुर में कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं.इसके अलावा दंतेवाड़ा में 9, दुर्ग में 6, रायपुर में 6, सरगुजा में 6, रायगढ़ में 6, बस्तर में 6, सूरजपुर में 4, राजनांदगांव में 3, बालोद में 2 और महासमुंद में दो मरीज मिले हैं. इसके अलावा कई दूसरे जिलों मे इक्का दुक्का केस मिले हैं.
रविवार को कोरोना केसों में सुधार दिखाई दिया. इसकी एक वजह यह हो सकती है कि, रविवार को सिर्फ 1211 लोगों की कोरोना जांच की गई. अगर सैंपल साइज बड़ा होता तो कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा हो सकती थी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona छत्तीसगढ़ में 518 नए कोरोना मरीज, 3 लोगों ने तोड़ा दम
अप्रैल में कोरोना केसों के दर्ज हुए आंकड़ों पर नजर
- एक अप्रैल, 35 मरीज मिले
- दो अप्रैल, 22 केस
- तीन अप्रैल, 47 कोविड केस
- 4 अप्रैल, 48 कोरोना केसों की पहचान
- 5 अप्रैल, 59 नए केस मिले
- 6 अप्रैल, 100 कोरोना केसों की पहचान
- 7 अप्रैल, 73 कोविड मरीज
- 8 अप्रैल, 81 कोरोना केस मिले
- 9 अप्रैल, 52 कोविड मरीजों की पहचान
- 10 अप्रैल 93 केस दर्ज किए गए
- 11 अप्रैल, 264 कोरोना केसों की हुई पहचान
- 12 अप्रैल, 326 केसेस मिले
- 13 अप्रैल, 370 नए केस मिले
- 14 अप्रैल, 209 कोविड मरीजों की पहचान
- 15 अप्रैल, 450 कोरोना केस दर्ज
- 16 अप्रैल, 135 नए कोविड केस
- 17 अप्रैल, 476 मरीज मिले
- 18 अप्रैल, 531 केसों की पहचान
- 19 अप्रैल, 619 कोविड के मामले
- 20 अप्रैल, 584 मरीजों की पहचान
- 21 अपैल, 518 कोरोना केस मिले
- 22 अप्रैल, 259 कोरोना केस
- 23 अप्रैल, 133 नए केस मिले