रायपुर : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई. दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन वेंटीलेटर पर हैं. रामकृष्ण अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले उनकी मौत की खबर की अफवाह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई, जिस पर सीएम भूपेश समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.
अस्पताल प्रबंधन ने जारी किया बुलेटिन : विद्यारतन भसीन की मौत की खबर जैसे ही वायरल हुई वैसे ही रामकृष्ण केयर अस्पताल प्रबंधन ने विधायक का मेडिकल बुलेटिन जारी किया. रामकृष्ण केयर अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल बुलेटिन में लिखा कि वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन की मौत की खबर अफवाह है. भसीन वेंटिलेटर पर हैं.जिनका इलाज जारी है.आपको बता दें कि रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में पिछले 15 दिनों से उनका इलाज चल रहा है.
ऐसा रहा राजनीतिक सफर : विद्यारतन भसीन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, 1984 में वह भाजपा में जिला महामंत्री बनाए गए थे, 1995 में भारतीय जनता पार्टी जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई, 2006 में वे भिलाई नगर पालिका निगम के महापौर चुनकर आए. 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान वे पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. वहीं 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान जब प्रदेश में कांग्रेस की लहर थी, उस दौरान विद्या रतन भसीन 18080 वोटों से विजयी हुए.
अमित शाह के ऊषा बारले से मुलाकात पर राजनीति हुई तेज |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दी प्रतिक्रिया : सीएम भूपेश बघेल ने भी भसीन के मौत से जुड़ी अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि ''अभी पता चला है कि श्री विद्यारतन भसीन जी की हालत काफ़ी नाजुक है. वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है. ईश्वर उनको लंबी उम्र दे, ऐसी हम सब कामना करते हैं.'' आपको बता दें कि विधायक विद्यारतन भसीन का जन्म 27 दिसंबर 1947 में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हुआ था. भसीन का कंस्ट्रक्शन और ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है. विद्यारतन भसीन के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.