ETV Bharat / state

रायपुर: भाई की कोरोना से मौत के 5 दिन के अंदर बहन को मिली अनुकम्पा नियुक्ति - डीजीपी डीएम अवस्थी

पंचायत सचिव की कोरोना से मौत के पांच दिन के अंदर मृतक की बहन को जिला प्रशासन ने अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate appointment) का सर्टिफिकेट थमा दिया. मामला आरंग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रसोटा का है. भाई के जाने का दुख मृतक की बहन को है, हालांकि उन्होंने नौकरी के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

panchayat secretarys sister got orders for compassionate appointment in just 5 days
भाई की कोरोना से मौत के 5 दिन के अंदर बहन को मिली अनुकम्पा नियुक्ति
author img

By

Published : May 13, 2021, 11:27 AM IST

Updated : May 13, 2021, 1:00 PM IST

रायपुर: पंचायत सचिव की कोरोना से मौत के 5 दिन के अंदर ही मृतक की बहन को जिला प्नशासन ने नौकरी दे दी है. आरंग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रसोटा में डायमंड सिंह विश्वकर्मा सचिव के पद पर पदस्थ था. पंचायत सचिव फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम करते हुए कोरोना संक्रमित हो गया था. इलाज के दौरान 6 मई को उसकी मौत हो गई थी. जिसकी सूचना जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव सिंह को मिली. कोरोना काल में सीईओ ने ब्लॉक अध्यक्ष सतीश नारंग से इस संबंध में चर्चा की. इसके बाद मृतक की बहन कुमारी चुकेश्वरी विश्वकर्मा ने सभी दस्तावेज जमा कर दिए थे. 5 दिन के अंदर प्रशासन ने मृतक की बहन को अनुकम्पा नियुक्ति का सर्टिफिकेट थमा दिया. जिला पंचायत सीईओ ने 12 मई को मृतक की बहन की नियुक्ति का आदेश जारी किया.

Copy of order issued
आदेश की कॉपी

कोरबा में कोरोना से लड़ाई के लिए जुटाने होंगे और भी संसाधन, सिर्फ 2 अस्पतालों में सीटी स्कैन

प्रदेश का पहला मामला, जहां 5 दिन के अंदर हुई अनुकंपा नियुक्ति

ब्लॉक अध्यक्ष आरंग सतीश नारंग ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला है, जहीं मृत्यु के महज 5 दिन के भीतर किसी सचिव के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति मिली. अनुकंपा नियुक्ति के लिए ब्लॉक स्तरीय टीम ने बहुत मेहनत की है. रातों-रात उनके फॉर्म को भरा गया. इसके लिए सीईओ से निवेदन किया गया. कार्यालय विकास आयुक्त के पत्र का हवाला देते हुए मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति का जिक्र किया गया. सीईओ ने इसे स्वीकार करते हुए तत्काल अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया.

बलौदाबाजार में चार दिनों में 50 से ज्यादा मरीजों की कोरोना से मौत

16 शहीद पुलिसकर्मियों को मिली थी अनुकंपा नियुक्ति

डीजीपी डीएम अवस्थी ने फरवरी में 16 शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा था. पत्र मिलने पर परिवार के लोगों ने संतुष्टि जाहिर की थी. कार्यक्रम में डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा था कि पुलिसकर्मियों के निधन के बाद उनके परिवारों को तुरंत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है. पुलिस मुख्यालय में अब अनुकंपा नियुक्ति के लिए परिजनों को भटकना नहीं पड़ रहा है.

रायपुर: पंचायत सचिव की कोरोना से मौत के 5 दिन के अंदर ही मृतक की बहन को जिला प्नशासन ने नौकरी दे दी है. आरंग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रसोटा में डायमंड सिंह विश्वकर्मा सचिव के पद पर पदस्थ था. पंचायत सचिव फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम करते हुए कोरोना संक्रमित हो गया था. इलाज के दौरान 6 मई को उसकी मौत हो गई थी. जिसकी सूचना जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव सिंह को मिली. कोरोना काल में सीईओ ने ब्लॉक अध्यक्ष सतीश नारंग से इस संबंध में चर्चा की. इसके बाद मृतक की बहन कुमारी चुकेश्वरी विश्वकर्मा ने सभी दस्तावेज जमा कर दिए थे. 5 दिन के अंदर प्रशासन ने मृतक की बहन को अनुकम्पा नियुक्ति का सर्टिफिकेट थमा दिया. जिला पंचायत सीईओ ने 12 मई को मृतक की बहन की नियुक्ति का आदेश जारी किया.

Copy of order issued
आदेश की कॉपी

कोरबा में कोरोना से लड़ाई के लिए जुटाने होंगे और भी संसाधन, सिर्फ 2 अस्पतालों में सीटी स्कैन

प्रदेश का पहला मामला, जहां 5 दिन के अंदर हुई अनुकंपा नियुक्ति

ब्लॉक अध्यक्ष आरंग सतीश नारंग ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला है, जहीं मृत्यु के महज 5 दिन के भीतर किसी सचिव के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति मिली. अनुकंपा नियुक्ति के लिए ब्लॉक स्तरीय टीम ने बहुत मेहनत की है. रातों-रात उनके फॉर्म को भरा गया. इसके लिए सीईओ से निवेदन किया गया. कार्यालय विकास आयुक्त के पत्र का हवाला देते हुए मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति का जिक्र किया गया. सीईओ ने इसे स्वीकार करते हुए तत्काल अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया.

बलौदाबाजार में चार दिनों में 50 से ज्यादा मरीजों की कोरोना से मौत

16 शहीद पुलिसकर्मियों को मिली थी अनुकंपा नियुक्ति

डीजीपी डीएम अवस्थी ने फरवरी में 16 शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा था. पत्र मिलने पर परिवार के लोगों ने संतुष्टि जाहिर की थी. कार्यक्रम में डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा था कि पुलिसकर्मियों के निधन के बाद उनके परिवारों को तुरंत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है. पुलिस मुख्यालय में अब अनुकंपा नियुक्ति के लिए परिजनों को भटकना नहीं पड़ रहा है.

Last Updated : May 13, 2021, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.