रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक कारोबारी की लाश खारून नदी में मिली है. कारोबारी के परिजनों ने दो दिन पहले न्यू राजेंद्र नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आज कारोबारी की लाश कुम्हारी स्थित खारुन नदी में मिली है. मृतक का एक्टिवा कुम्हारी स्थित पुल के पास मिला है. मृतक कारोबारी का नाम अजय थोरानी है. उसका कपड़े का बिजनेस है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कर्ज में डूबा था कारोबारी: पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर से गायब कपड़ा कारोबारी अजय थरानी की लाश कुम्हारी ब्रिज के नीचे खारून नदी से बरामद की गई है. कारोबारी की एक्टिवा लावारिस हालत में कुम्हारी ब्रिज के पास से बरामद की गई है. इसके पहले घर वालों ने थाने में यह जानकारी दी थी कि "बाजार में कर्ज होने के कारण लेनदार लगातार परेशान कर रहे थे. उधारी की रकम वसूल करने के लिए कई बार घर तक आकर धमकी भी दी थी. देनदारी से परेशान होकर कारोबारी ने घर छोड़ दिया था. कई घंटों की पतासाजी के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद शव बरामद होने के बारे में जानकारी हुई है".
रायपुर के लापता कारोबारी अजय थरानी की लाश खारुन नदी से बरामद - रायपुर के लापता कारोबारी अजय थरानी
रायपुर के खारुन नदी में कारोबारी अजय थरानी की लाश मिली है. दो दिन पहले न्यू राजेंद्र नगर थाने में अजय थोरानी के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद आज कारोबारी की लाश बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक कारोबारी की लाश खारून नदी में मिली है. कारोबारी के परिजनों ने दो दिन पहले न्यू राजेंद्र नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आज कारोबारी की लाश कुम्हारी स्थित खारुन नदी में मिली है. मृतक का एक्टिवा कुम्हारी स्थित पुल के पास मिला है. मृतक कारोबारी का नाम अजय थोरानी है. उसका कपड़े का बिजनेस है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कर्ज में डूबा था कारोबारी: पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर से गायब कपड़ा कारोबारी अजय थरानी की लाश कुम्हारी ब्रिज के नीचे खारून नदी से बरामद की गई है. कारोबारी की एक्टिवा लावारिस हालत में कुम्हारी ब्रिज के पास से बरामद की गई है. इसके पहले घर वालों ने थाने में यह जानकारी दी थी कि "बाजार में कर्ज होने के कारण लेनदार लगातार परेशान कर रहे थे. उधारी की रकम वसूल करने के लिए कई बार घर तक आकर धमकी भी दी थी. देनदारी से परेशान होकर कारोबारी ने घर छोड़ दिया था. कई घंटों की पतासाजी के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद शव बरामद होने के बारे में जानकारी हुई है".