रायपुर : राजधानी रायपुर के गुरुनानक चौक (Guru Nanak Chowk of Capital Raipur) स्थित होटल संदीप में एक डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Doctor Dies Under Suspicious Circumstances) हो गई है. हालांकि पुलिस को उसकी लाश फंदे पर लटकती बरामद हुई. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मानते हुए आत्महत्या का मामला (Suicide Case) दर्ज कर जांच में जुट गई है. लेकिन होटल के कमरे में जिस तरह की स्थिति नजर आई है, उसे देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता कि यह आत्महत्या है. डॉक्टर की लाश का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराया गया है, लेकिन जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता. बहरहाल, गंज पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
दो दिन पहले डॉक्टर से मिलने आया था उसका दोस्त
गंज पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि गुरुनानक चौक स्थित होटल संदीप में डॉक्टर जितेन्द्र निर्मलकर (38 वर्ष) मध्य प्रदेश के उमरिया के रहने वाले थे. किसी काम के सिलसिले में वह रायपुर आए थे. गुरुनानक चौक स्थित होटल के एक कमरे में ठहरे थे. वहीं बताया जा रहा है कि गुरुवार को डॉक्टर जितेन्द्र के साथ उसका एक दोस्त अजय निषाद भी आया था.
जोमेटो से मंगाया खाना लेने नीचे गया था दोस्त
गंज थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि मामला बीते गुरुवार का है. गुरुवार को डॉक्टर और उसके दोस्त किसी काम के सिलसिले में 3 बजे होटल आए थे. रात 9 बजे के आसपास उसका दोस्त जोमेटो से मंगाया खाना लेने नीचे गया था. उसके बाद वह कमरे में आया तो डॉक्टर फंदे से लटका मिला था. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गंज पुलिस को घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
घटना वाले दिन डॉक्टर ने पी थी शराब
बताया यह भी जा रहा है कि घटना वाले दिन डॉक्टर ने शराब पी थी. उसी आवेश में आकर उसने कमरे में जमकर तोड़फोड़ भी मचाई है. गंज थाना पुलिस इस मामले को लेकर मृत डॉक्टर के दोस्त अजय से पूछताछ कर रही है. ऐसी चर्चा है कि पारिवारिक कलह की वजह से डॉक्टर बीते कुछ समय से परेशान चल रहा था. बहरहाल इस मामले की सच्चाई क्या है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.