ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर के फ्लैट में मिली युवक की लाश - dead body of a young man found in raipur flat

रायपुर के हिमालयन हाइट्स स्थित फ्लैट में 35 वर्षीय युवक की लाश मिली है. युवक की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.

Death
मौत
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:50 AM IST

रायपुर: राजधानी के डूमरतराई स्थित हिमालयन हाइट्स के फ्लैट में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. 35 साल का मृतक अवधेश कुमार कुछ दिनों से फ्लैट में अकेला रह रहा था. पत्नी और बच्चे पारिवारिक काम से बनारस गए हुए थे. युवक की मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है. हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत की वजह कोविड 19 हो सकती है. फिलहाल मेडिकल टीम जांच कर रही है.

एक रात पहले युवक को सांस लेने में हुई थी परेशानी

पत्नी ने बताया कि सोमवार की रात फोन पर मृतक अवधेश ने सांस लेने में दिक्कत होने की बात कही थी. अगले दिन जाब पत्नी ने दोबारा फोन किया, तो अवधेश ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद पत्नी ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. पड़ोसियों ने गार्ड के साथ आवाज लगाई, लेकिन युवक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर प्रवेश किया गया. जहां बेड पर अवधेश का शव पड़ा हुआ था.

पंचतत्व में विलीन हुई पूर्व सांसद और अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला

कोरोना जांच के बाद होगा शव का अंतिम संस्कार

मामले की जानकारी देते हुए राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने युवक की सामान्य मृत्यु का अंदेशा लगाया है. अवधेश का परिवार रायपुर के लिए रवाना हो चुका है. मेडिकल टीम जांच कर रही है. मृतक की मौत कोविड 19 से भी होने की आशंका जताई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी.

रायपुर: राजधानी के डूमरतराई स्थित हिमालयन हाइट्स के फ्लैट में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. 35 साल का मृतक अवधेश कुमार कुछ दिनों से फ्लैट में अकेला रह रहा था. पत्नी और बच्चे पारिवारिक काम से बनारस गए हुए थे. युवक की मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है. हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत की वजह कोविड 19 हो सकती है. फिलहाल मेडिकल टीम जांच कर रही है.

एक रात पहले युवक को सांस लेने में हुई थी परेशानी

पत्नी ने बताया कि सोमवार की रात फोन पर मृतक अवधेश ने सांस लेने में दिक्कत होने की बात कही थी. अगले दिन जाब पत्नी ने दोबारा फोन किया, तो अवधेश ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद पत्नी ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. पड़ोसियों ने गार्ड के साथ आवाज लगाई, लेकिन युवक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर प्रवेश किया गया. जहां बेड पर अवधेश का शव पड़ा हुआ था.

पंचतत्व में विलीन हुई पूर्व सांसद और अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला

कोरोना जांच के बाद होगा शव का अंतिम संस्कार

मामले की जानकारी देते हुए राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने युवक की सामान्य मृत्यु का अंदेशा लगाया है. अवधेश का परिवार रायपुर के लिए रवाना हो चुका है. मेडिकल टीम जांच कर रही है. मृतक की मौत कोविड 19 से भी होने की आशंका जताई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.