रायपुर: राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के पास केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. परिवार के मुखिया कमलेश साहू का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जबकि मकान के दूसरे कमरे में मृतक की मां, पत्नी और दो बच्चों का भी शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. मृतक परिवार के पड़ोसियों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है. एक ही परिवार के पांच लोगों के इस तरह शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें : रायपुर: फांसी के फंदे पर लटके मिले एक ही परिवार के 5 लोग, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
परिवार के मुखिया की मां, पत्नी और दोनों बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इन चारों को जहर दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल की टीम पंचनामा कर कार्रवाई के साथ वहां मौजूद लोगों का भी बयान दर्ज कर रही है. अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया कि यह आत्महत्या है या हत्या.
पढ़ें-कवर्धा: खेत में कचरा फेंकने पर बढ़ा विवाद, आरोपी ने बुजुर्ग का चाकू से काटा गला
गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
इधर, मामले में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संज्ञान लिया है. उन्होंने एसएसपी अजय यादव से फोन से बात की और मामले की पूरी जानकारी लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.