रायपुर: राजधानी रायपुर पुलिस के सामने कानून व्यवस्था को लेकर हर दिन चुनौती खड़ी हो रही है. गुरुवार की शाम बूढ़ा तालाब के किनारे एक युवक की लाश मिली है. पुरानी बस्ती पुलिस की टीम के साथ एडिशनल एसपी सिटी और अन्य अफसरों ने हालात का जायजा लिया. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद उसे बोरे में भरकर तालाब में फेंका गया है.
कुछ देर तक मृतक के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं थी. उसके बाद पता चला कि युवक का नाम शेख आशिक कादर उर्फ फिरोज है. वह रायपुर के कादर बाड़ा गुरुनानक चौक का रहने वाला है. उसके खिलाफ पुलिस के पुराने रिकॉर्ड में कुछ अपराध भी दर्ज हैं. पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है. घटना से जुड़े कारणों को जानने के प्रयास में पुरानी बस्ती पुलिस लगी हुई है.
कोंडागांव: छल कपट से जनजाति समाज के लोगों का कराया जा रहा धर्मांतरण: भोजराज नाग
पुरानी बस्ती पुलिस जांच में जुटी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
राजधानी की पुरानी बस्ती पुलिस ने बोरे में बंद शव शिनाख्त और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की गई. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या कब कैसे और कंहा हुई. इसकी जांच पुरानी बस्ती पुलिस कर रही है. कई सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.