रायपुर : राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन पर एक युवक का शव बुरी तरह से जख्मी हालत में मिला. इलाके के लोगों ने सुबह युवक का शव रेलवे लाइन के पास देखा.तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका
पूरा मामला आज सुबह का है. सुबह लोग सरस्वती नगर रेलवे फाटक से आना-जाना कर रहे थे. तभी कुछ लोगों की नजर रेलवे लाइन पर पड़ी. जहां युवक की लाश पड़ी हुई थी. तत्काल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आशंका जता रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
अंबिकापुर: पैरावट में मिली युवक-युवती की लाश
खेत में मिली युवक-युवती की लाश
इधर अंबिकापुर जिले के बतौली थाना क्षेत्र में भी आज सुबह खेत के पैरावट में एक युवक औए युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस टीम, डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. घटना की बारीकी से पड़ताल की जा रही है.
युवक का नाम दिलीप पैकरा है. जिसकी उम्र 21 साल है. वहीं से कुछ दूरी पर 17 साल की नाबालिग का शव खेत के पैरावट में मिला. मामले की जानकारी एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने दी. प्रथम दृष्टया हत्या होना बताया है.