ETV Bharat / state

नम आंखों से बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि - मुक्तिधाम आरंग

किडनी रोग से पीड़ित रेखराज सोनकर का निधन हो गया. निधन के बाद रेखराज की बेटी स्वाति ने मुक्तिधाम में उन्हें मुखाग्नि दी. परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए समाज के लोगों ने स्वाति को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की.

नम आंखों से बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 9:52 PM IST

आरंगः रेखराज सोनकर पिछले 6 साल से किडनी रोग से पीड़ित था. जिसकी सात अगस्त को मौत हो गई, जिसके बाद उनकी बेटी ने अंतिम संस्कार किया.

नम आंखों से बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

रेखराज सोनकर के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एकमात्र बेटी है. पिता की अंतिम इच्छा अनुसार उनकी बेटी ने मुक्तिधाम आरंग में मुखाग्नि के साथ उनका दाह संस्कार किया. दुख की इस घड़ी में सोनकर समाज के साथ साथ गणमान्य नागरिक भी परिवार के साथ आए.

समाज ने की परिवार की मदद
श्रुति सोनकर विद्या मंदिर की मेघावी छात्रा हैं. परिवार की आर्थिक हालत देखते हुए समाज के लोगों ने उसे निःशुल्क शिक्षा प्रदान की है. इसके साथ ही भविष्य में भी शिक्षण में पूरा सहयोग देने को कहा है.

आरंगः रेखराज सोनकर पिछले 6 साल से किडनी रोग से पीड़ित था. जिसकी सात अगस्त को मौत हो गई, जिसके बाद उनकी बेटी ने अंतिम संस्कार किया.

नम आंखों से बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

रेखराज सोनकर के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एकमात्र बेटी है. पिता की अंतिम इच्छा अनुसार उनकी बेटी ने मुक्तिधाम आरंग में मुखाग्नि के साथ उनका दाह संस्कार किया. दुख की इस घड़ी में सोनकर समाज के साथ साथ गणमान्य नागरिक भी परिवार के साथ आए.

समाज ने की परिवार की मदद
श्रुति सोनकर विद्या मंदिर की मेघावी छात्रा हैं. परिवार की आर्थिक हालत देखते हुए समाज के लोगों ने उसे निःशुल्क शिक्षा प्रदान की है. इसके साथ ही भविष्य में भी शिक्षण में पूरा सहयोग देने को कहा है.

Intro:पुत्री ने दी पिता को मुखाग्नि
आरंग: स्थानीय वार्ड क्रमांक 07 आरंग निवासी श्री रेखराज सोनकर जो की विगत छह वर्षो से किडनी रोग से पीड़ित थे ।
जिनका निधन दिनांक 06 अगस्त को हो गया ...
ज्ञात हो की स्वर्गीय रेखराज सोनकर के परिवार में पत्नी के अलावा एकमात्र पुत्री है ... पिता के अंतिम इच्छा अनुसार उनकी सुपुत्री कुमारी श्रुति सोनकर के द्वारा स्थानीय मुक्तिधाम आरंग में मुखाग्नि के साथ दाह संस्कार कार्य पूर्ण किया गया ...
इस अवसर पर सोनकर समाज के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ...
Body:कुमारी श्रुति सोनकर स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर की मेघावी छात्रा है , परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सोनकर समाज के द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा भविष्य में भी शिक्षण में पूर्ण सहयोग देने हेतु सोनकर समाज प्रतिबध्द है ...बाइट 01 विनोद साहू सामाजिक कार्यकर्ता बाइट 02 नगरवासिConclusion:.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.