आरंगः रेखराज सोनकर पिछले 6 साल से किडनी रोग से पीड़ित था. जिसकी सात अगस्त को मौत हो गई, जिसके बाद उनकी बेटी ने अंतिम संस्कार किया.
रेखराज सोनकर के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एकमात्र बेटी है. पिता की अंतिम इच्छा अनुसार उनकी बेटी ने मुक्तिधाम आरंग में मुखाग्नि के साथ उनका दाह संस्कार किया. दुख की इस घड़ी में सोनकर समाज के साथ साथ गणमान्य नागरिक भी परिवार के साथ आए.
समाज ने की परिवार की मदद
श्रुति सोनकर विद्या मंदिर की मेघावी छात्रा हैं. परिवार की आर्थिक हालत देखते हुए समाज के लोगों ने उसे निःशुल्क शिक्षा प्रदान की है. इसके साथ ही भविष्य में भी शिक्षण में पूरा सहयोग देने को कहा है.