ETV Bharat / state

गोवा नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में दंतेवाड़ा ने अपने नाम किए 11 मेडल

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:28 PM IST

गोवा में नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप (National Wrestling Championship in Goa) में दंतेवाड़ा जिले के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड 3 सिल्वर और 5 ब्रांच मेडल जीतकर दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया है.

Goa National Wrestling Championship
गोवा नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप

दंतेवाड़ा: गोवा में नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) में दंतेवाड़ा जिले के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड 3 सिल्वर और 5 ब्रांच मेडल प्राप्त कर दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया है.

गोवा में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने परचम लहराते हुए दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया है. जनरल सेक्रेटरी दीपक प्रसाद, ज्वाइंट सेक्रेट्री शेख वसीम ने बताया कि 29,30,31 9वीं नेशनल ट्रेडिशनल रेसलिंग (National Traditional Wrestling) एंड डिप्रेशन कराटे चैंपियनशिप (Depression Karate Championship) में कुल 21 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने वाले खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके तीन गोल्ड 3 सिल्वर और 5 ब्रांच मेडल प्राप्त कर दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया.

संदीप साहू 70 किलोग्राम वैट कटेगरी गोल्ड मैडल, आंचल कोटे से 45 किलोग्राम में गोल्ड और हेमंत विश्वकर्मा 54 में गोल्ड मैडल. बामनी 44 किलोग्राम में सिल्वर, रुद्र नेताम 38 किलोग्राम में सिल्वर, रोली मिडियामि 40 किलोग्राम में सिल्वर, उत्तम ठाकुर ने 47 किलोग्राम में , विशाखा नाग ने 40 किलोग्राम में ब्रांज मेडल, सत्यवती मरकाम 50 किलोग्राम में ब्रांज, सुमन पोयम 45 किलोग्राम में ब्रांज, ज्योति मुडामी ने 33 किलोग्राम में ब्रांज और कोंडागांव से विवेक शोरी 85 किलोग्राम में गोल्ड.

इन सभी ने खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की माननीय विधायक देवती महेंद्र कर्मा, अध्यक्ष तूलिका कर्मा, राधा साहू, DSP परवेज कुरैशी, केके पानी, अर्जुन झा सर, TI आकाश मसीह सर, प्रह्लाद साहू सर, विकास देशमुख, श्याम सिंह शोरी, M.D. नबी सर, प्रतिक देवांगन, राजीव शख्लानी, तरुण तिवारी, M.D. असलम, किशन प्रजापति इन सब ने आशीर्वाद देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

दंतेवाड़ा: गोवा में नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) में दंतेवाड़ा जिले के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड 3 सिल्वर और 5 ब्रांच मेडल प्राप्त कर दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया है.

गोवा में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने परचम लहराते हुए दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया है. जनरल सेक्रेटरी दीपक प्रसाद, ज्वाइंट सेक्रेट्री शेख वसीम ने बताया कि 29,30,31 9वीं नेशनल ट्रेडिशनल रेसलिंग (National Traditional Wrestling) एंड डिप्रेशन कराटे चैंपियनशिप (Depression Karate Championship) में कुल 21 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने वाले खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके तीन गोल्ड 3 सिल्वर और 5 ब्रांच मेडल प्राप्त कर दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया.

संदीप साहू 70 किलोग्राम वैट कटेगरी गोल्ड मैडल, आंचल कोटे से 45 किलोग्राम में गोल्ड और हेमंत विश्वकर्मा 54 में गोल्ड मैडल. बामनी 44 किलोग्राम में सिल्वर, रुद्र नेताम 38 किलोग्राम में सिल्वर, रोली मिडियामि 40 किलोग्राम में सिल्वर, उत्तम ठाकुर ने 47 किलोग्राम में , विशाखा नाग ने 40 किलोग्राम में ब्रांज मेडल, सत्यवती मरकाम 50 किलोग्राम में ब्रांज, सुमन पोयम 45 किलोग्राम में ब्रांज, ज्योति मुडामी ने 33 किलोग्राम में ब्रांज और कोंडागांव से विवेक शोरी 85 किलोग्राम में गोल्ड.

इन सभी ने खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की माननीय विधायक देवती महेंद्र कर्मा, अध्यक्ष तूलिका कर्मा, राधा साहू, DSP परवेज कुरैशी, केके पानी, अर्जुन झा सर, TI आकाश मसीह सर, प्रह्लाद साहू सर, विकास देशमुख, श्याम सिंह शोरी, M.D. नबी सर, प्रतिक देवांगन, राजीव शख्लानी, तरुण तिवारी, M.D. असलम, किशन प्रजापति इन सब ने आशीर्वाद देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.