ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात पर हरकत में केंद्र सरकार, राज्य को किया अलर्ट ! - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र ने दिए ये निर्देश

छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. अगले महीने से धार्मिक उत्सव और आयोजनों की शुरुआत हो रही है. ऐसे में त्योहार और धार्मिक आयोजनों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने अगले महीने से त्यौहार और धार्मिक आयोजन में कोरोना को लेकर चिंता व्यक्त की है.

danger of fourth wave of corona in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 11:15 PM IST

रायपुर: देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. वहीं कुछ राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है. यहां हर दिन कोरोना केसों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में जुलाई से छत्तीसगढ़ में धार्मिक आयोजन का सीजन शुरू होने वाला है. 1 जुलाई से रथ यात्रा उसके बाद सावन का महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में त्योहार और धार्मिक आयोजनों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने अगले महीने से त्यौहार और धार्मिक आयोजन में कोरोना को लेकर चिंता व्यक्त की है.




धार्मिक यात्राओं और समारोह के लिए जारी हो कोरोना प्रोटोकाल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि " देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. अगले महीने से धार्मिक यात्राओं और समारोह की वजह से भीड़ बढ़ने की संभावना है. इन यात्राओं और समारोह के दौरान लाखों लोग राज्य के भीतर और बाहर आवागमन करेंगे. ऐसे में एक बार फिर देश में संक्रमण बढ़ सकता है. इसको रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक साथ कोशिश करनी पड़ेगी. केंद्र और राज्य सरकार को देश में संक्रमण कम करने के लिए जरूर कदम उठाने पड़ेंगे.

छत्तसीगढ़ सरकार को अलर्ट रहने के निर्देश: केंद्र ने छत्तीसगढ़ सरकार को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और साथ ही कोरोना को लेकर खास इंतजाम करने की हिदायत दी है. खासतौर पर कोविड 19 का पालन करने की हिदायत दी गई है. इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर एयरपोर्ट और बॉर्डर इलाकों में कोरोना जांच के लिए टीम तैनात करने के आदेश जारी किए थे. वहीं केंद्रीय सचिव से मिले पत्र को सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के सचिवों , संभाग आयुक्तों , कलेक्टरों और विभागाध्यक्षो को भेज दिया है और पत्र को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर, जानिए क्यों जरूरी है डी डायमर टेस्ट




कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र ने दिए ये निर्देश

• अगले महीने से त्यौहार और धार्मिक आयोजनों की शुरुआत होगी. ऐसे में जिन्होंने वैक्सीनेशन करवाया है. वही सिर्फ ऐसे आयोजनों में हिस्सा ले सकते हैं. आयोजनों में ज्यादा भीड़ भाड़ ना होने दें.

• यह सुनिश्चित किया जाए कि धार्मिक आयोजनों में ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो. वहीं आयोजनकर्ता और वॉलिंटियर पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो. आयोजनों में स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहें.

• अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी में आने वाले मरीज तथा अस्पतालों में एडमिट होने वाले सभी मरीजों में भी लक्षण के अनुसार उनकी कोविड-19 जांच की जाए.

• कोविड-19 टीकाकरण की प्रिकॉशन डोज बहुत जरूरी है. टीकाकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त केंद्र स्थापित किए जाएं.

• जिस जगहों पर सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहां पर साफ सफाई और कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य हो.

• प्रशासन की ओर से आयोजन से जुड़े लोगों की मदद से कोरोना के बचाव के उपाय, जिनमें मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर को लेकर जागरुकता फैलाई जाए.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. 28 जून को यहां 186 नए केस सामने आए. सोमवार को 125 नए लोग संक्रमित पाए गए थे. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 851 हो गई है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 12 हज़ार 117 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 126 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 861 हो गई है. वहीं आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 226 हैं. इसके अलावा दुर्ग में 157 और बिलासपुर में 84 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में बुधवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 33 संक्रमित मरीज मिले हैं.

रायपुर: देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. वहीं कुछ राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है. यहां हर दिन कोरोना केसों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में जुलाई से छत्तीसगढ़ में धार्मिक आयोजन का सीजन शुरू होने वाला है. 1 जुलाई से रथ यात्रा उसके बाद सावन का महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में त्योहार और धार्मिक आयोजनों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने अगले महीने से त्यौहार और धार्मिक आयोजन में कोरोना को लेकर चिंता व्यक्त की है.




धार्मिक यात्राओं और समारोह के लिए जारी हो कोरोना प्रोटोकाल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि " देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. अगले महीने से धार्मिक यात्राओं और समारोह की वजह से भीड़ बढ़ने की संभावना है. इन यात्राओं और समारोह के दौरान लाखों लोग राज्य के भीतर और बाहर आवागमन करेंगे. ऐसे में एक बार फिर देश में संक्रमण बढ़ सकता है. इसको रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक साथ कोशिश करनी पड़ेगी. केंद्र और राज्य सरकार को देश में संक्रमण कम करने के लिए जरूर कदम उठाने पड़ेंगे.

छत्तसीगढ़ सरकार को अलर्ट रहने के निर्देश: केंद्र ने छत्तीसगढ़ सरकार को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और साथ ही कोरोना को लेकर खास इंतजाम करने की हिदायत दी है. खासतौर पर कोविड 19 का पालन करने की हिदायत दी गई है. इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर एयरपोर्ट और बॉर्डर इलाकों में कोरोना जांच के लिए टीम तैनात करने के आदेश जारी किए थे. वहीं केंद्रीय सचिव से मिले पत्र को सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के सचिवों , संभाग आयुक्तों , कलेक्टरों और विभागाध्यक्षो को भेज दिया है और पत्र को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर, जानिए क्यों जरूरी है डी डायमर टेस्ट




कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र ने दिए ये निर्देश

• अगले महीने से त्यौहार और धार्मिक आयोजनों की शुरुआत होगी. ऐसे में जिन्होंने वैक्सीनेशन करवाया है. वही सिर्फ ऐसे आयोजनों में हिस्सा ले सकते हैं. आयोजनों में ज्यादा भीड़ भाड़ ना होने दें.

• यह सुनिश्चित किया जाए कि धार्मिक आयोजनों में ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो. वहीं आयोजनकर्ता और वॉलिंटियर पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो. आयोजनों में स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहें.

• अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी में आने वाले मरीज तथा अस्पतालों में एडमिट होने वाले सभी मरीजों में भी लक्षण के अनुसार उनकी कोविड-19 जांच की जाए.

• कोविड-19 टीकाकरण की प्रिकॉशन डोज बहुत जरूरी है. टीकाकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त केंद्र स्थापित किए जाएं.

• जिस जगहों पर सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहां पर साफ सफाई और कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य हो.

• प्रशासन की ओर से आयोजन से जुड़े लोगों की मदद से कोरोना के बचाव के उपाय, जिनमें मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर को लेकर जागरुकता फैलाई जाए.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. 28 जून को यहां 186 नए केस सामने आए. सोमवार को 125 नए लोग संक्रमित पाए गए थे. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 851 हो गई है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 12 हज़ार 117 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 126 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 861 हो गई है. वहीं आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 226 हैं. इसके अलावा दुर्ग में 157 और बिलासपुर में 84 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में बुधवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 33 संक्रमित मरीज मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.