ETV Bharat / state

जब रायपुर के अक्ष ने डांस रियालिटी शो में रेमो डिसूजा को पुष्पा स्टाइल में कहा-"मैं झुकेगा नहीं" - रायपुर के अक्ष सोनी

रायपुर के अक्ष सोनी कम उम्र में ही डांस में बड़े-बड़ों को देते हैं मात... डांस रियालिटी शो में रेमो को अक्ष ने कहा कि "मैं झुकेगा नहीं"

aksh from raipur
रायपुर के अक्ष
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 9:45 PM IST

रायपुर : कहते हैं कि हुनर की कोई उम्र नहीं होती..इस कहावत को सही कर दिखाया है. रायपुर के शंकर नगर में रहने वाले 6 साल के अक्ष सोनी ने. इन दिनों अक्ष सोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस रियलिटी शो में डांस करते हुए नजर आ रहे (dancer Aksh from Raipur ) हैं. जिसके बाद रेमो डिसूजा अक्ष से मिलने स्टेज पर आते हैं. अक्ष का डांस देख कर रेमो डिसूजा अक्ष के फैन हो जाते है और फिर अक्ष रेमो डिसूजा को पुष्पा का डायलॉग "मैं झुकेगा नहीं" सुनाता है.

अक्ष की डांसिंग स्किल्स देखकर रेमो डिसूजा के साथ-साथ सोनाली बेंद्रे और मोनी रॉय भी अक्ष के फैन हो जाते हैं. ईटीवी भारत ने अक्ष और उनके परिवार से खास बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या क्या कहा...

अक्ष सोनी डांस रियलिटी शो

3 साल की उम्र से अक्ष ने डांस करना किया शुरू : अक्ष के पिता लक्ष्मी प्रसाद सोनी ने बताया कि मेरे दो बेटे है और दोनों को डांस का बहुत शौक है.अक्ष 3 साल की उम्र से डांस कर रहा है.अक्ष जब 3 साल का था तब उसने अपने पिता को कहा था कि मुझे डांस क्लास में जाना है.अक्ष के पिता ने उसे कहा कि एग्जाम होने के बाद वह उसे डांस क्लास में भेजेंगे. एग्जाम दिलाने के बाद अक्ष अपने पिता के साथ घर आ रहा था तो अक्ष ने अपने पिता को डांस क्लास की बात याद दिलाई. जिसके बाद अक्ष के पिता वहीं से अक्ष को डांस क्लास के लिए ले गए.अक्ष के कोरियोग्राफर विदुर कंपन ने बाकी बच्चों की तरह अक्ष को भी डांस करना सिखाया.

अक्ष ने डांस कंपटीशन में बड़े-बड़े छुड़ाए है पसीने: कोरियोग्राफर विदुर कंपन ने बताया कि शुरुआती दिनों से ही अक्ष डांस को लेकर काफी एक्साइटेड रहा है.अक्ष के स्किल्स और उसके स्टैमिना को देखते हुए शुरू से ही यह लग रहा था कि अक्ष अच्छा डांसर बन सकता है. जब मैंने अक्ष को डांस सिखाना शुरू किया तो अक्ष अपने उम्र के बच्चों के साथ तो डांस करता ही था और जब बड़े बच्चे भी आते थे तो बड़ों के डांस को भी कॉपी कर डांस करना शुरू कर देता था.धीरे-धीरे ऐसा ही होता रहा जिसके बाद मैंने अक्ष के स्टैमिना और सीखने की ललक को देखकर अक्ष को अलग से सिखाना शुरू किया. जब अक्ष 5 साल का हुआ तो मैंने छत्तीसगढ़ में होने वाले लगभग सभी डांस कंपटीशन में अक्ष के साथ जाने लगा. डांस में अक्ष ने बड़े-बड़ों तक के पसीने छुड़ा दिए हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र में 3 साल में सबसे ज्यादा सड़क हादसे

डांस रियलिटी शो में अक्ष ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को बनाया अपना दीवाना: कुछ महीने पहले एक डांस रियलिटी शो के बारे में मैंने सुना था. मैंने अक्ष का एक वीडियो बनाकर सिलेक्शन के लिए डांस शो में भेजा. कुछ समय बाद मुझे अक्ष के डांस को लेकर कॉल आया और हमें ऑडिशन के लिए कोलकाता बुलाया गया.कोलकाता में ऑडिशन के बाद उसको मुंबई राउंड के लिए सिलेक्ट किया गया. मुंबई राउंड में भी अक्ष ने अपने हुनर से सभी कोरियोग्राफर को घायल किया है. यहां तक कि रेमो डिसूजा खुद स्टेज पर अक्ष से मिलने आए.अभी अगले राउंड के लिए ऑनलाइन वोटिंग रखी गई है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि अक्ष उसमें जीतेगा और उसका सिलेक्शन डांस रियलिटी शो में हो जाएगा.

रायपुर : कहते हैं कि हुनर की कोई उम्र नहीं होती..इस कहावत को सही कर दिखाया है. रायपुर के शंकर नगर में रहने वाले 6 साल के अक्ष सोनी ने. इन दिनों अक्ष सोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस रियलिटी शो में डांस करते हुए नजर आ रहे (dancer Aksh from Raipur ) हैं. जिसके बाद रेमो डिसूजा अक्ष से मिलने स्टेज पर आते हैं. अक्ष का डांस देख कर रेमो डिसूजा अक्ष के फैन हो जाते है और फिर अक्ष रेमो डिसूजा को पुष्पा का डायलॉग "मैं झुकेगा नहीं" सुनाता है.

अक्ष की डांसिंग स्किल्स देखकर रेमो डिसूजा के साथ-साथ सोनाली बेंद्रे और मोनी रॉय भी अक्ष के फैन हो जाते हैं. ईटीवी भारत ने अक्ष और उनके परिवार से खास बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या क्या कहा...

अक्ष सोनी डांस रियलिटी शो

3 साल की उम्र से अक्ष ने डांस करना किया शुरू : अक्ष के पिता लक्ष्मी प्रसाद सोनी ने बताया कि मेरे दो बेटे है और दोनों को डांस का बहुत शौक है.अक्ष 3 साल की उम्र से डांस कर रहा है.अक्ष जब 3 साल का था तब उसने अपने पिता को कहा था कि मुझे डांस क्लास में जाना है.अक्ष के पिता ने उसे कहा कि एग्जाम होने के बाद वह उसे डांस क्लास में भेजेंगे. एग्जाम दिलाने के बाद अक्ष अपने पिता के साथ घर आ रहा था तो अक्ष ने अपने पिता को डांस क्लास की बात याद दिलाई. जिसके बाद अक्ष के पिता वहीं से अक्ष को डांस क्लास के लिए ले गए.अक्ष के कोरियोग्राफर विदुर कंपन ने बाकी बच्चों की तरह अक्ष को भी डांस करना सिखाया.

अक्ष ने डांस कंपटीशन में बड़े-बड़े छुड़ाए है पसीने: कोरियोग्राफर विदुर कंपन ने बताया कि शुरुआती दिनों से ही अक्ष डांस को लेकर काफी एक्साइटेड रहा है.अक्ष के स्किल्स और उसके स्टैमिना को देखते हुए शुरू से ही यह लग रहा था कि अक्ष अच्छा डांसर बन सकता है. जब मैंने अक्ष को डांस सिखाना शुरू किया तो अक्ष अपने उम्र के बच्चों के साथ तो डांस करता ही था और जब बड़े बच्चे भी आते थे तो बड़ों के डांस को भी कॉपी कर डांस करना शुरू कर देता था.धीरे-धीरे ऐसा ही होता रहा जिसके बाद मैंने अक्ष के स्टैमिना और सीखने की ललक को देखकर अक्ष को अलग से सिखाना शुरू किया. जब अक्ष 5 साल का हुआ तो मैंने छत्तीसगढ़ में होने वाले लगभग सभी डांस कंपटीशन में अक्ष के साथ जाने लगा. डांस में अक्ष ने बड़े-बड़ों तक के पसीने छुड़ा दिए हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र में 3 साल में सबसे ज्यादा सड़क हादसे

डांस रियलिटी शो में अक्ष ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को बनाया अपना दीवाना: कुछ महीने पहले एक डांस रियलिटी शो के बारे में मैंने सुना था. मैंने अक्ष का एक वीडियो बनाकर सिलेक्शन के लिए डांस शो में भेजा. कुछ समय बाद मुझे अक्ष के डांस को लेकर कॉल आया और हमें ऑडिशन के लिए कोलकाता बुलाया गया.कोलकाता में ऑडिशन के बाद उसको मुंबई राउंड के लिए सिलेक्ट किया गया. मुंबई राउंड में भी अक्ष ने अपने हुनर से सभी कोरियोग्राफर को घायल किया है. यहां तक कि रेमो डिसूजा खुद स्टेज पर अक्ष से मिलने आए.अभी अगले राउंड के लिए ऑनलाइन वोटिंग रखी गई है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि अक्ष उसमें जीतेगा और उसका सिलेक्शन डांस रियलिटी शो में हो जाएगा.

Last Updated : Mar 24, 2022, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.