रायपुर: आचार संहिता खत्म होते ही प्रदेश के कुछ मंत्री एक्टिव हो चुके हैं. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शुक्रवार को संस्कृति विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संस्कृति भवन परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही व्यवस्था को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए.
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि इस परिसर को छत्तीसगढ़ हाट के रूप में विकसित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ से जुड़ी चीजों को इस हाट में रखने के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
साहू ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में लोग घूमने आते हैं, तो यहां के गढ़कलेवा में नाश्ता करेंगे और इधर छत्तीसगढ़ से जुड़ी जो सामग्री है, उसको वह इस हाट में उपलब्ध कराएंगे ताकि लोग इसे देखकर खरीदेंगे.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने एक प्रश्न पूछा कि यहां तमाम तरह के भवन बनाए गए हैं, लेकिन मेंटेनेंस नहीं होता है, इस सवाल पर कहा कि अब इसकी देख-रेख की जाएगी और मेंटेनेंस भी किया जाएगा.