रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन के देखरेख के लिए आईपीएस सुनील शर्मा 18 मार्च से एम्स हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे, लेकिन अब वह खुद सेल्फ क्वारंटाइन में हैं.
![CSP Sunil Sharma is in self quarantine in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-photo-story-cg10001_08042020200658_0804f_1586356618_494.jpeg)
बता दें कि रायपुर पुलिस की टीम ने CSP को कहा कि ये हमारे असली कोरोना फाइटर हैं. जो एम्स हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था का काम देख रहे हैं. इसके पहले आईपीएस सुनील शर्मा रायपुर सिविल लाइन में सीएसपी रह चुके हैं.