रायपुर: सरकार ने लॉकडाउन के बीच शराब दुकान खोलने का फैसला किया है. शराब दुकान खुलने के दूसरे दिन भी शॉप पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई. इस दौरान न सभी मास्क लगाए दिखे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिखा.
सरकार ने लॉकडाउन के तकरीबन डेढ़ महीने बाद शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है. लगभग पूरे राज्य की जो तस्वीरें सामने आ रही वो डराने वाली हैं. प्रदेश के जिन जिलों में दुकानें खुलीं वहां भीड़ ही भीड़ दिखाई दी. पुलिसवालों को भी लोगों को सोशली अलग करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @4PM
ऑनलाइन भी हो रही है डिलीवरी
सरकार ने लॉकडाउन का निर्णय भीड़ कम करने के उद्देश्य से किया था, ताकि लोग इक्ट्ठा न हों और कोरोना की हराया जा सके. लेकिन दो दिनों से आ रही तस्वीरें एक बार फिर सरकार को चिंता में डाल सकती हैं. वहीं लोग भी शराब के लिए धूप, बारिश को भूलकर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऑनलाइन सुविधा का भी लाभ उठा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक पहले दिन राज्य में करीब 27 करोड़ की शराब बिकी है. बिलासपुर और राजनांदगांव में 3 करोड़ से ऊपर की शराब बिक्री हुई. एक तरफ सरकार कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन कर रही है, तो दूसरी तरफ ऐसी तस्वीरें सिर्फ यही कह रही हैं कि कहीं 40 दिन की मेहनत पर पानी न फिर जाए.