रायपुर: सावन के पहले सोमवार को राजधानी के प्राचीन शिव मंदिर हटकेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने लायक है. यहां भक्त सुबह से ही भगवान शिव के दर्शन के लिए लंबी कतार में खड़े हैं.
प्रदेश भर में शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे हैं. सावन के पहले सोमवार पर सुबह से ही मंदिर परिसरों में बोल बम के नारे गूंज रहे हैं. सुरक्षा को लेकर भी जिला प्रशासन की तरफ से मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं.
सरगुजा में उमड़ी श्रद्धा
सावन के पहले सोमवार को अंबिकापुर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है. लोग भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर प्रार्थना कर रहे हैं. शंकरघाट स्थित शिव मंदिर में लोगों ने पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने शंकरघाट से कांवर में जल उठाकर कैलाश गुफा के लिये 80 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की. दो दिन की पैदल यात्रा के बाद जशपुर जिले में स्थित कैलाश गुफा में विराजे भगवान शिव पर इस जल से कांवरिया अभिषेक करेंगे.
सोमवार का महत्व
- कहा जाता है कि चंद्रमा इसी दिन भगवान शिव की पूजा करते थे जिससे उन्हें निरोगी काया मिली. इसलिए भी सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाती है.
- इस दिन भगवान शिव की आराधना का अर्थ है चंद्रदेव को भी प्रसन्न करना.
- सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.