ETV Bharat / state

रायपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाश गिरफ्तार - चार बदमाश गिरफ्तार

Robbery Incident In Raipur: रायपुर में बदमाशों के होसले बुलंद है. रायपुर में देर रात कार से टक्कर मारकर गलत वाहन चलाने की बात पर मारपीट और लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने मीडिया हाउस के वाहन चालक से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

रायपुर में बदमाश गिरफ्तार
रायपुर में बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:22 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में देर रात कार से टक्कर मारकर गलत वाहन चलाने की बात पर मारपीट और लूट करने वालों को पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मीडिया हाउस के वाहन चालक से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए चार बदमाशों में एक आदतन अपराधी है. टिकरापारा पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर जेल भेज दिया है.( Robbery Incident In Raipur )

यह भी पढ़ें: रायपुर के कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

क्या है मामला: यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां मीडिया हाऊस में काम करने वाले युवक की पीटाई कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. प्रार्थी केवल सिंह ठाकुर ने बताया कि वह बीती रात सीसीटीव्ही कैमरा फीटिंग और रिपेयरिंग कर पुरानी बस्ती जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार कार उसकी बाइक में आकर टकर मार दी. इसके बाद वाहन से निकले युवकों ने मारपीट करते हे उसका मोबाइल और चार हजार रुपये नगदी लूटकर फरार हो गए थे.


चार आरोपी गिरफ्तार: इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टिकरापारा पुलिस ने जांच शुरू की. थाना प्रभारी अमित बैरिया ने बताया कि "पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मनीष उर्फ गोलू साहू आदतन बदमाश है. उसके साथ रोहित नेताम उर्फ दिलवाले, अमित कुमार साहू और तुलेश्वर टण्डन को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में देर रात कार से टक्कर मारकर गलत वाहन चलाने की बात पर मारपीट और लूट करने वालों को पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मीडिया हाउस के वाहन चालक से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए चार बदमाशों में एक आदतन अपराधी है. टिकरापारा पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर जेल भेज दिया है.( Robbery Incident In Raipur )

यह भी पढ़ें: रायपुर के कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

क्या है मामला: यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां मीडिया हाऊस में काम करने वाले युवक की पीटाई कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. प्रार्थी केवल सिंह ठाकुर ने बताया कि वह बीती रात सीसीटीव्ही कैमरा फीटिंग और रिपेयरिंग कर पुरानी बस्ती जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार कार उसकी बाइक में आकर टकर मार दी. इसके बाद वाहन से निकले युवकों ने मारपीट करते हे उसका मोबाइल और चार हजार रुपये नगदी लूटकर फरार हो गए थे.


चार आरोपी गिरफ्तार: इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टिकरापारा पुलिस ने जांच शुरू की. थाना प्रभारी अमित बैरिया ने बताया कि "पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मनीष उर्फ गोलू साहू आदतन बदमाश है. उसके साथ रोहित नेताम उर्फ दिलवाले, अमित कुमार साहू और तुलेश्वर टण्डन को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.