रायपुर : खमतराई थाना पुलिस ने गोंदवारा के पास एक युवक के पास से देसी कट्टा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.हथियार बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सोनू पासवान है.जो पहले भी हत्या के प्रयास और नारकोटिक्स एक्ट के तहत जेल की हवा खा चुका है.हथियार मिलने के मामले में खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स से एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
एसीसीयू टीम ने की कार्रवाई : इस मामले में एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि "मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और खमतराई की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
''आरोपी कट्टा और जिंदा कारतूस को बिहार से लेकर आया था. राहगीरों को कट्टा दिखाकर डराने धमकाने का काम आरोपी के द्वारा किया जा रहा था." लखन पटले, एएसपी
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई :कट्टा और कारतूस के साथ पकड़े गए आरोपी सोनू पासवान दुर्गा नगर बिरगांव थाना उरला रायपुर का रहने वाला है.आरोपी पहले भी उरला थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास और NDPS प्रकरण में जेल जा चुका है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.