रायपुर: कोरोना महामारी की चपेट में पूरी दुनिया है. इस समय कोरोना की तीसरी लहर जारी है, जो काफी खतरनाक साबित हो रही है. वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार आसमान छू रहा है. छत्तीसगढ़ में भी दिवाली के बाद कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने जनजागरण अभियान की शुरुआत की और लोगों को फ्री में मास्क बांटे. लोगों से प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की गई है.
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने कहा कि त्योहारों में लगी भीड़ की वजह से कोरोना के केस तेजी से बढ़े है. ऐसे में हमें जागरूक रहने और कोरोना से बचाव के लिए बताई जा रही गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से बिना किसी काम के घर से बाहर न निकलने और भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर रहने की अपील की है.
लोगों से की गई अपील
इस अभियान के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी गई है. इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने, ठंड से बचने, नियमित रूप से धूप सेकने, व्यायाम करने, साफ-सफाई रखने, समय-समय पर हाथ धोने और डॉक्टरों के निर्देशों का पालन करने की बात कही गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी सावधानी बरतने का वादा किया.
पढ़ें: 8 दिनों में 400 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान, लापरवाही के कारण बढ़ रहे केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 हजार 273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. 1 हजार 463 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में रिकवर्ड मरीजों की संख्या 2 लाख 12 हजार 517 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 641 है.
- छत्तीसगढ़ में डेथ रेट: 1.20 % है
- छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट रिकवरी रेट: 90.05 % है
प्रदेश में अब तक कोरोना से 2 लाख 35 हजार 988 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि रविवार को 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अबतक 2840 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.
भारत में कोरोना के केस
भारत में सोमवार को कोरोना के 38 हजार 772 नए केस आने के बाद कुल मामलों की संख्या 94 लाख 31 हजार 692 हो गई है. वहीं 443 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 37 हजार 139 हो गई है. बीते रविवार देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 83 लाख के पार पहुंच गई. 45 हजार 333 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 88 लाख 47 हजार 600 हो गई है.