रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने अपने निवास कार्यालय में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरमैन सोमा मंडल (Soma Mandal, Chairman, Steel Authority of India Limited) से मुलाकात की. इस दौरान खनिज संसाधन विभाग के सचिव पी अंबालागन (Secretary of the Department of Mineral Resources Anbalgan P) और स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर (President of Steel Executive Federation of India Narendra Kumar Banchor ) भी उपस्थित मौजूद रहे. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
अनुकंपा नियुक्ति पत्र मिलने के बाद महिला हुई भावुक, सीएम की भी आंखें हुईं नम
इन विषयों के संबंध में हुई चर्चा
- सेल के अधिकारियों का 2017 से पे-रिवीजन और कर्मचारियों का वेज रिवीजन लागू करने
- बीएसपी के कर्मचारियों की नियुक्ति में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को वरियता प्रदान करने
- उनका कौशल उन्नयन करने प्रशिक्षण देने
- बीएसपी क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्थापना करने
- सेक्टर-9 अस्पताल में सुविधाओं का विकास कर सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण करने
- बीएसपी आवासीय क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सीएसईबी के माध्यम से करने
- भिलाई की धार्मिक-सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं को आवंटित भूमि के लीज नवीनीकरण की दर को घटाने पर चर्चा
सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव और धमतरी को देंगे करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात
सीएम ने आवश्यक सहयोग देने का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेल और छत्तीसगढ़ का विकास परस्पर जुड़ा हुआ है. अब तक इसी परस्परता और सहयोग से दोनों आगे बढ़ते आए हैं. समय के साथ-साथ यह वातावरण और भी बेहतर हुआ है. सीएम ने राज्य शासन की ओर सेल को हर आवश्यक सहयोग देने का आश्वसन दिया. साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश और यहां के लोगों के हित से जुड़े मुद्दों पर सेल से भी पहले की तरह सहयोग मिलता रहेगा. सेल की चेयरमैन सौमा मडंल ने भी राज्य सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताया. इस अवसर पर खनिज संसाधन विभाग की सचिव पी अंबालागन और स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर भी उपस्थित रहे.