रायपुर: राजधानी रायपुर के चीफ इंजीनियर विजय तिवारी और उनकी पत्नी अंजू तिवारी को नाइजीरिया समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया है. ये भी उन 18 लोगों के साथ शामिल हैं जो समुद्री जहाज से अगवा कर लिए गए हैं.
3 दिसंबर की शाम को नाइजीरियाई तट के पास समुद्री लुटेरों ने हांगकांग के ध्वज वाले जहाज का अपहरण कर लिया था, इस जहाज में 18 भारतीय भी शामिल थे. इसमें राजधानी रायपुर के दंपति भी शामिल हैं. विजय तिवारी जहाज के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर हैं. जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
अगवा हुए भारतीयों को बचाने के लिए शासन -प्रशासन और विदेश मंत्रालय लगातार कोशिश कर रहा है.