रायपुर: राजधानी के मौदहापारा थाना अंतर्गत शेयर मार्केट में राशि जमा करवाकर डबल मुनाफा देने का झांसा देकर आरोपी पति पत्नी ने मेकाहारा की डॉक्टर से 92 लाख 45 हजार रुपए की ठगी कर ली (Fraud case in Raipur)है. डॉक्टर ने आरोपी दंपत्ति से जब अपना पैसा मांगा तो आरोपी पति पत्नी मुकर गए और फोन उठाना भी बंद कर दिया. जिसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने आरोपियों के खिलाफ बुधवार की रात मौदहापारा पुलिस में ठगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. लेकिन आरोपी दंपत्ति अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर (couple cheated doctor of lakhs ) है.
किसके साथ हुई धोखाधड़ी : मौदहापारा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि "शिकायतकर्ता डॉक्टर झरना साहू ने पुलिस को बताया कि वह मेकाहारा में पदस्थ है मेकाहारा के फार्मा डिपार्टमेंट में डॉ सुनीता निंबालकर से पूर्व परिचित थी. साल 2018 में डॉ सुनीता निंबालकर के माध्यम से डॉक्टर झरना साहू ओम कांप्लेक्स फाफाडीह में राकेश जैन और उसकी पत्नी शीतल जैन से मिली थी और दंपत्ति ने अपने आप को चार्टर्ड अकाउंटेंट बताया था.''
शेयर मार्केट के नाम पर धोखाधड़ी : डॉ सुनीता निंबालकर ने पीड़िता को बताया कि वह शेयर मार्केट में जैन दंपत्ति के कहने पर पैसा इन्वेस्ट करती है. उसे मुनाफा भी मिलता है. जिसके बाद डॉक्टर झरना साहू ने उनसे शेयर बाजार के बारे में पूछा तो जैन दंपत्ति ने उसे झांसे में लेकर अलग-अलग किस्तों में 35 लाख 50 हजार रुपए ले लिए. कुछ दिनों के बाद आरोपी राकेश जैन ने डॉ सुनीता निंबालकर के माध्यम से डॉक्टर झरना साहू को 5 लाख रुपए दिए थे. कुछ दिनों के बाद आरोपी ने अच्छी स्कीम का झांसा दिया और डॉक्टर को अलग-अलग बैंकों से 95 लाख 81 हजार 728 रुपए का लोन दिया. लोन प्रोसेस और फीस काटकर डॉ झरना साहू के खाते में 74 लाख 13 हजार 85 रुपये आया था.
ये भी पढ़ें- 14 दिन की रिमांड पर भेजे गए IAS समीर विश्नोई
पैसा लेकर फरार हुआ आरोपी : इन्हीं पैसों को आरोपी ने किस्तों में डॉक्टर के खाते से ट्रांसफर कर लिया. डॉक्टर झरना साहू पढ़ाई करने के लिए मुंबई चली गई. उसके बाद आरोपी ने पैसा देना बंद कर दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया. रायपुर वापस लौटकर डॉक्टर झरना साहू ने अपनी कहानी डॉ सुनीता निंबालकर को बताई तो उन्होंने कहा कि वह पैसा लेकर फरार हो गया है, जिसके बाद पीड़िता झरना साहू ने मौदहापारा पुलिस में ठगी का मामला दर्ज कराया है.Raipur crime news