गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव में सियासी घमासान जारी है. जोगी कांग्रेस के बीजेपी को समर्थन देने के बाद से सियासी पारा और चढ़ गया है. जेसीसीजे के भाजपा को समर्थन देने की घोषणा के बाद खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने कहा कि अमित जोगी ने मरवाही उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन देकर अच्छा नहीं किया है और इसके साथ ही अमित जोगी ने अजीत जोगी के संस्कार और भावनाओं को श्रद्धांजलि दे दी है. इस बयान पर पलटवार करते हुए जेसीसीजे विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह ने कहा कि स्व अजीत जोगी के अपमान का बदला लेने के लिए हमें जिस दल का समर्थन करना पड़ेगा हम करेंगे इसके लिए हमें किसी की नसीहत की जरूरत नहीं है.
धरमजीत ने कहा कि देवव्रत सिंह शायद ये भूल गए कि जब कांग्रेस ने उन्हें अपमानित कर विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं दिया था. तब अजीत जोगी जी ने उन्हें अपनी पार्टी से टिकट दिया और वे चुनाव जीतकर आये.अभी कुछ दिनों पहले ही खैरागढ़ विधानसभा के गंडई क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला जलाया था. इतने अपमान के बाद भी यदि देवव्रत सिंह का कांग्रेस प्रेम बाकी है तो ये प्रेम उन्हें मुबारक हो.
पढ़ें-JCCJ के बीजेपी को समर्थन पर देवव्रत सिंह की खिलाफत, बोले- रेणु जोगी का विश्वास भी कांग्रेस पर
धरमजीत सिंह ने आगे कहा कि जब कांग्रेस जोगी जी का अपमान कर रही थी, तब उन्होंने क्यों मौन धारण किया था? जब जोगी जी गंभीर रूप से बीमार थे, तब वे कितनी बार उन्हें देखने आये थे? कोमा में कोई व्यक्ति कैसे किसी पार्टी में प्रवेश करने की इच्छा जाहिर करेगा, ये तो वे ही बता सकते हैं.