ETV Bharat / state

सीएम भूपेश के बयान पर अमित जोगी का पलटवार, कहा- 'क्यों नहीं तोड़ पाए मेरे परिवार का रिकॉर्ड'

मरवाही के महासमर में नतीजे के बाद सीएम भूपेश बघेल के बयान पर अमित जोगी ने पलटवार किया है. अमित ने सीएम पर पलटवार करते हुए उनसे कुछ सवाल भी किए हैं.

Counter attack of Amit Jogi
अमित जोगी का सीएम पर हमला
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:59 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पलटवार किया है. अमित जोगी ने सीएम पर पलटवार करते हुए उनसे दो सवाल भी पूछे.

अमित जोगी ने कहा कि 'सबने देखा है कि छल किसने किसके साथ किया है. मेरे परिवार और पार्टी के दो अन्य प्रत्याशियों का नामांकन रद्द करवा कर, छलपूर्वक हमें चुनाव से बाहर कर दिया. मेरी मां रेणु जोगी और मुझे प्रचार के दौरान हमारे ही घर में नजरबंद करके रखा गया. खुद से अकेले कुश्ती लड़के जीतने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को हार्दिक बधाई.'

VIDEO: मरवाही में जीत की खुशी, मंत्री जयसिंह अग्रवाल और मरकाम जमकर नाचे

अमित जोगी के सीएम बघेल से सवाल

पलटवार करने के साथ ही अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल से दो प्रश्न भी किए. अमित ने सीएम से पूछा है कि-

  1. अकेले लड़ने और अपनी पूरी ताकत झोंकने के बावजूद भी वो मेरे परिवार का २० साल का रिकॉर्ड क्यों नहीं तोड़ पाए.
  2. लड़ाई तो उन्होंने भाजपा के खिलाफ लड़ी थी. फिर भी उनके खिलाफ एक शब्द क्यों नहीं बोलते.

सीएम ने दिया था ये बयान-

दरअसल सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कही. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था. बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी. मुझे खुशी है कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है. डॉ केके ध्रुव को बधाई और शुभकामनाएं.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पलटवार किया है. अमित जोगी ने सीएम पर पलटवार करते हुए उनसे दो सवाल भी पूछे.

अमित जोगी ने कहा कि 'सबने देखा है कि छल किसने किसके साथ किया है. मेरे परिवार और पार्टी के दो अन्य प्रत्याशियों का नामांकन रद्द करवा कर, छलपूर्वक हमें चुनाव से बाहर कर दिया. मेरी मां रेणु जोगी और मुझे प्रचार के दौरान हमारे ही घर में नजरबंद करके रखा गया. खुद से अकेले कुश्ती लड़के जीतने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को हार्दिक बधाई.'

VIDEO: मरवाही में जीत की खुशी, मंत्री जयसिंह अग्रवाल और मरकाम जमकर नाचे

अमित जोगी के सीएम बघेल से सवाल

पलटवार करने के साथ ही अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल से दो प्रश्न भी किए. अमित ने सीएम से पूछा है कि-

  1. अकेले लड़ने और अपनी पूरी ताकत झोंकने के बावजूद भी वो मेरे परिवार का २० साल का रिकॉर्ड क्यों नहीं तोड़ पाए.
  2. लड़ाई तो उन्होंने भाजपा के खिलाफ लड़ी थी. फिर भी उनके खिलाफ एक शब्द क्यों नहीं बोलते.

सीएम ने दिया था ये बयान-

दरअसल सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कही. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था. बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी. मुझे खुशी है कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है. डॉ केके ध्रुव को बधाई और शुभकामनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.