ETV Bharat / state

Raipur : शिक्षक पद पर पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग, महिला दिव्यांगों को मिलेगी प्राथमिकता

रायपुर में शिक्षक पद पर पदोन्नति के लिए 5 दिवसीय काउंसिलिंग का आयोजन होगा.इस काउंसिलिंग में महिला दिव्यांग को पहली प्राथमिकता के साथ गंभीर रुप से बीमार शिक्षकों को पहली श्रेणी में रखा जाएगा.

Counseling for promotion to post of teacher
शिक्षक पद पर पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग
author img

By

Published : May 10, 2023, 7:10 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के जेएन पांडे बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक पद पर पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग की जाएगी. यह काउंसलिंग 17 मई से 21 मई तक 2 पालियों में होगी. पहली पाली 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी. वहीं वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों का पदांकन भी किया जाएगा.


कैसे की जाएगी काउंसलिंग : गौरतलब है कि संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने सभी शिक्षकों से कहा है कि वे निर्धारित तिथि के अनुसार काउंसिलिंग शुरू होने के 45 मिनट पहले निर्धारित स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद रिक्त विद्यालय की सूची काउंसिलिंग स्थल पर दिखाकर काउंसलिंग स्थल के बाहर चस्पा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक काउंसिलिंग के लिए निर्धारित कार्यक्रम में इस संवर्ग में 17 और 18 मई को अंग्रेजी विषय का, 19 मई को गणित विषय, 20 मई को विज्ञान हिंदी और उर्दू विषय की काउंसिलिंग की जाएगी .इसी तरह संवर्ग में 21 मई को अंग्रेजी गणित हिंदी कला और विज्ञान विषय की काउंसिलिंग होगी.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में महिलाएं नहीं है सेफ, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा

महिला दिव्यांग को मिलेगी प्राथमिकता : बता दें कि ओपन काउंसलिंग के जरिए स्कूलों में संभागीय सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक के पद पर पदोन्नत शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा. जिन शिक्षक की पदोन्नति होगी यदि वह किसी बीमारी से ग्रस्त है तो उसे बीमारी के संबंध में प्रमाण पत्र और मेडिकल से संबंधित दस्तावेज की प्रति अपने साथ रखनी होगी. इसके अतिरिक्त काउंसिलिंग में महिला दिव्यांग को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी. उसके बाद पुरुष दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इन सभी के बाद गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला और पुरुष को प्राथमिकता मिलेगी.

रायपुर : राजधानी रायपुर के जेएन पांडे बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक पद पर पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग की जाएगी. यह काउंसलिंग 17 मई से 21 मई तक 2 पालियों में होगी. पहली पाली 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी. वहीं वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों का पदांकन भी किया जाएगा.


कैसे की जाएगी काउंसलिंग : गौरतलब है कि संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने सभी शिक्षकों से कहा है कि वे निर्धारित तिथि के अनुसार काउंसिलिंग शुरू होने के 45 मिनट पहले निर्धारित स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद रिक्त विद्यालय की सूची काउंसिलिंग स्थल पर दिखाकर काउंसलिंग स्थल के बाहर चस्पा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक काउंसिलिंग के लिए निर्धारित कार्यक्रम में इस संवर्ग में 17 और 18 मई को अंग्रेजी विषय का, 19 मई को गणित विषय, 20 मई को विज्ञान हिंदी और उर्दू विषय की काउंसिलिंग की जाएगी .इसी तरह संवर्ग में 21 मई को अंग्रेजी गणित हिंदी कला और विज्ञान विषय की काउंसिलिंग होगी.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में महिलाएं नहीं है सेफ, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा

महिला दिव्यांग को मिलेगी प्राथमिकता : बता दें कि ओपन काउंसलिंग के जरिए स्कूलों में संभागीय सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक के पद पर पदोन्नत शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा. जिन शिक्षक की पदोन्नति होगी यदि वह किसी बीमारी से ग्रस्त है तो उसे बीमारी के संबंध में प्रमाण पत्र और मेडिकल से संबंधित दस्तावेज की प्रति अपने साथ रखनी होगी. इसके अतिरिक्त काउंसिलिंग में महिला दिव्यांग को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी. उसके बाद पुरुष दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इन सभी के बाद गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला और पुरुष को प्राथमिकता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.