रायपुर: राजधानी के नगर निगम महापौर के ऑफिस में सभी पार्षदों ने आज धरना प्रदर्शन किया. पिछले कुछ दिनों से कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आ रही थी. जिसे लेकर पार्षदों ने महापौर को पत्र लिखा है.
पार्षदों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उनके वार्ड में मुनिसिपल की गाड़ी नहीं आ रही थी. जिसके कारण कचरा बढ़ता जा रहा था और वार्ड में गंदगी फैलती जा रही थी. जिससे तंग आकर पार्षदों ने महापौर को पत्र लिखकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया.
पार्षदों ने किया प्रदर्शन
उनका कहना है कि गाड़ियां उनके वार्ड में भेजी जाए. 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई ना होते देख पार्षदों ने आज महापौर कार्यालय में धरना दिया. जिसके बाद महापौर ने सभी पार्षदों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया और धरना खत्म किया.
पढे़:झारखंड विधानसभा चुनाव : शिव डहरिया और विकास उपाध्याय बनाए गए रीजनल ऑब्जर्वर
जल्द शुरू होगा सफाई कार्य
वहीं महापौर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जोन अधिकारियों ने किसी कारणवश गाड़ी को बुलाया था. जल्द ही सभी वार्डों में सफाई शुरू हो जाएगी और सभी पार्षदों की निगरानी में वार्डों में सफाई की जाएगी.