रायपुर : निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बीजेपी में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है. टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने पार्टी के आला नेताओं पर टिकट बंटवारे में जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है.
दरअसल, मदर टेरेसा वार्ड में पहले मंडल अध्यक्ष हरीश ठाकुर को भाजपा ने टिकट दिया था, लेकिन बाद में ये टिकट दीपक भारद्वाज को दे दिया गया. इस बात से गुस्साए समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. वहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं को पूर्व मंत्री राजेश मूणत मनाते दिखे.
पढ़ें : हैदराबाद एनकाउंटर : पुलिस कमिश्नर सज्जनार की पीसी
बता दें कि पार्टी दफ्तर में नामांकन रैली का आयोजन किया गया था, लेकिन इससे पहले ही कार्यकर्ताओ ने टिकट काटे जाने को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर में ही हंगामे पर उतर आए.