ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन की सख्ती, किया जा रहा चालान

निगम के स्वास्थ्य अधिकारी बी के बंजारे जोन क्रमांक 7 में चलानी कार्रवाई कर रहे हैं. ये कार्रवाई खासकर उन लोगों पर की जा रही है, जो कोरोना के नियमों को नजर अंदाज कर रहे हैं.

Corporation administration is taking action
निगम की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 9:01 PM IST

रायपुर : देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस अब गंभीर बीमारियों से लड़ने वालों को भी अपने गिरफ्त में ले रहा है, जो कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. शासन-प्रशासन लगातार कोरोना के प्रभाव को कम करने का प्रयास विभिन्न स्तर पर कर रहे हैं.

नियमों का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन की सख्ती


निगम-प्रशासन भी लोगों को लगातार कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रहा है, जिससे कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा सके. लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे हैं. न तो वो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार

निगम प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहा है, जो बिना मास्क लगाए इधर उधर घूम रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. निगम के स्वास्थ्य अधिकारी बी के बंजारे जोन क्रमांक 7 में चलानी कार्रवाई कर रहे हैं ,जिससे की लोगों में जागरूकता आ सके. लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को खुद ही रोकें, ताकि संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके और जिंदगी सामान्य हो सके.

कोरोना के 5 नए मरीज

बता दें कि, रायगढ़ जिले में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. रायगढ़ शहर में 3 और लैलूंगा में 2 मरीज मिले हैं. जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 123 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. आज शहर में मिले 3 कोरोना पीड़ित मरीजों में एक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ड्राइवर है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित सीएमओ कार्यालय के सभी अधिकारियों को आइसोलेशन में रखा गया है.

रायपुर : देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस अब गंभीर बीमारियों से लड़ने वालों को भी अपने गिरफ्त में ले रहा है, जो कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. शासन-प्रशासन लगातार कोरोना के प्रभाव को कम करने का प्रयास विभिन्न स्तर पर कर रहे हैं.

नियमों का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन की सख्ती


निगम-प्रशासन भी लोगों को लगातार कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रहा है, जिससे कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा सके. लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे हैं. न तो वो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार

निगम प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहा है, जो बिना मास्क लगाए इधर उधर घूम रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. निगम के स्वास्थ्य अधिकारी बी के बंजारे जोन क्रमांक 7 में चलानी कार्रवाई कर रहे हैं ,जिससे की लोगों में जागरूकता आ सके. लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को खुद ही रोकें, ताकि संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके और जिंदगी सामान्य हो सके.

कोरोना के 5 नए मरीज

बता दें कि, रायगढ़ जिले में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. रायगढ़ शहर में 3 और लैलूंगा में 2 मरीज मिले हैं. जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 123 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. आज शहर में मिले 3 कोरोना पीड़ित मरीजों में एक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ड्राइवर है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित सीएमओ कार्यालय के सभी अधिकारियों को आइसोलेशन में रखा गया है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.