रायपुर: देश दुनिया में एक बार फिर कोरोना फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते कोरोना गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 19 एक्टिव केस हो गए हैं. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.15 प्रतिशत हो गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज: छत्तीसगढ़ में कोरोना की बात करें तो यहां अब तक 1187717 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 1173508 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अस्पताल में 178851 लोग कोरोना का इलाज कर ठीक हुए. 994657 कोरोना मरीज घर में ही आइसोलेशन और देखभाल से ठीक हुए. छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14190 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 5 कोरोना के मरीज मिले. किसी की मौत नहीं हुई है.
कहां कितने एक्टिव मरीज: प्रदेश में 19 एक्टिव मरीज है. जिनमें सबसे ज्यादा दुर्ग में 7 कोरोना मरीज है. रायपुर में 6 एक्टिव मरीज है. बिलासपुर में 1, रायगढ़ में 2 कोरोना मरीज है. बस्तर में 2 और कांकेर में 1 कोरोना एक्टिव मरीज है.
कोरोना के मरीज दूसरे राज्यों में भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को बार बार हाथ धोना और भीड़ भाड़ में जाने के दौरान मास्क पहनना जरूरी है. सर्दी खांसी बुखार होने पर तुरंत अपने पास के अस्पताल जाएं.