रायपुर: छत्तीसगढ़ में होली के दिन 1,423 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 419 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 20,181 हो गई है. सोमवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया.
दुर्ग में सोमवार को सबसे ज्यादा 509 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां सोमवार को 442 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 5173 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 7620 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
रविवार के आंकड़े-
नए केस | 1,423 |
अस्पताल से डिस्चार्ज | 19 |
कुल एक्टिव केस | 20,181 |
मौत | 18 |
कुल मौत | 4096 |
टेस्ट | 8,283 |
कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर पुलिस ने कराई उठक-बैठक
लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-
- 29 मार्च-1,423 नए केस
- 28 मार्च-2,153 नए मरीज
- 27 मार्च- 3,162 नए केस
- 26 मार्च-2,665 नए मरीज
- 25 मार्च-2,419 केस मिले
- 24 मार्च-2,106 नए केस
- 23 मार्च-1,910 केस मिले