रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. लेकिन चिंता की बात यह है कि जिस तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन का काम प्रदेश में होना था, उस गति से नहीं हो रहा है. 18+ एज ग्रुप की बात की जाए तो प्रदेश में कुल 1 करोड़ 34 लाख 33 हजार 21 लोग 18 से 44 एज ग्रुप के हैं. जिसमें से अब तक 37% यानी 49 लाख 36 हजार 373 लोगों को ही वैक्सीन का पहला टीका लगा है. वहीं 18 से 44 एज ग्रुप के 4% यानी 5 लाख 75 हजार 75 लोगों को सिर्फ टीका का दूसरा डोज लग पाया है.
lack of vaccine: छत्तीसगढ़ में 78 लाख लोग दूसरे टीके से अब तक वंचित
त्यौहारी सीजन बना टीकाकरण में रोड़ा
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 साल आयु वर्ग का कोरोना टीकाकरण एक बड़ी चुनौती है. अब तक निर्धारित लक्ष्य से केवल 4% लोगों को ही दोनों खुराक दी जा सकी है. त्यौहारी सीजन होने के कारण टीकाकरण अभियान काफी प्रभावित हो रहा है. रक्षाबंधन की बात की जाए तो रक्षाबंधन के दिन 24 जिलों में टीका केंद्र बंद रहे कोविन पोर्टल के मुताबिक केवल कोंडागांव, जशपुर, धमतरी और बालोद में कुल 652 केंद्रों में कोरोना वैक्सीन की सुविधा दी गई थी. जहां केवल 200 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई है.
वैक्सीन की कमी और कोरोना वैक्सीनेशन प्रभावित
रायपुर सीएमएचओ डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर में वैक्सीन की कमी होने के कारण लगातार टीकाकरण प्रभावित हो रहा है. सीएमएचओ का कहना है कि जब हमारे पास वैक्सीन रहेगा, तभी हम वैक्सीन लगा पाएंगे. अभी हमें कुछ दिनों पहले ही को-वैक्सीन की 80,000 वॉल्व मिली है. यह 80,000 वैक्सीन दो से तीन दिन में खत्म हो जाएगी. वैक्सीन लगाना वैक्सीन उपलब्धता के ऊपर निर्भर करता है.
1 करोड़ 39 लाख 59 हजार 190 से ज्यादा लोगों को लगे दोनों डोज
कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 39 लाख 59 हजार 190 कुल डोज लगाए गए हैं. जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 49 लाख 36 हजार 373 लोगों को पहला डोज और 5 लाख 75 हजार 75 को दूसरा डोज लगाया जा चुका है. वहीं प्रदेश में ओवरऑल कोरोना वैक्सीनेशन की बात की जाए तो 1 करोड़ 9 लाख 04 हजार 136 को पहला डोज और 30 लाख 55 हजार 54 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.