ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 21 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या, 1031 की मौत - छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत

chhattisgarh corona update
छत्तीसगढ़ में कोरोना केस
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 6:37 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 1:41 PM IST

13:38 October 04

अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल में संक्रमित महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल में संक्रमित महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

अम्बिकापुर: कोरोना संक्रमित महिला ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि बच्चे का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ है. फिलहाल महिला और उसके बच्चे को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

बताया जा रहा है कि जशपुर जिले की इस गर्भवती महिला की कोविड-19 रिपोर्ट कुछ दिनों पहले पॉजिटिव आई थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महिला को जशपुर के अस्पताल में रखकर उसकी देखभाल की जा रही थी. इस दौरान बीती रात महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. प्रसव पीड़ा होने पर डॉक्टरों ने महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर करने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी थी. 

महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

कोरोना संक्रमित महिला को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कोविड हॉस्पिटल परिसर में मौजूद ऑपरेशन थिएयर में डॉक्टरों की टीम को तैनात किया था. इस दौरान शाम 7.30 बजे जैसे ही महिला कोविड हॉस्पिटल पहुंची उसकी प्रसव पीड़ा और बढ़ गई, जिसके बाद महिला की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला का सामान्य प्रसव कराने का निर्णय लिया. अस्पताल में भर्ती होने के 15 मिनट के बाद ही महिला ने सामान्य प्रसव के माध्यम से स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला का सुरक्षित प्रसव कराने के साथ ही एक स्वस्थ बच्चे के जन्म से डॉक्टरों में भी उत्साह का माहौल है. 

12:50 October 04

बीजापुर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 10 दुकानें सील

बीजापुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिले के कुछ प्रतिष्ठानों के परिवार में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से दुकानों को सील कर दिया है. कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद अगले आदेश तक दुकानों को नहीं खोला जाएगा.

बीजापुर तहसीलदार टीपी साहू, नगर पालिका सीएमओ पवन मेरिया ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर इन दुकानों को सील किया. जिले में कुल 10 दुकानों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सील किया गया है. जानकारी में बताया कि इन दुकानों को आगामी आदेश तक सील किया गया है.इन प्रतिष्ठानों के परिवार में माता-पिता और अन्य सगे संबंधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.आगे की सावधानी के लिए यह कार्रवाई की गई है.

06:15 October 04

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 29 हजार 292

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 21 हजार 400 हो चुकी है. इनमें से 91 हजार 77 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 36 हजार 271 है.

  • शनिवार की देर रात तक राज्य में 2 हजार 416 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया. 
  • 2 हजार 610 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. 
  • प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हजार 292. 
  • अबतक कोरोना से कुल 1 हजार 31 लोगों की मौत हो चुकी है. 

स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो अक्टूबर महीने तक 2 लाख लोगों के संक्रमित होने के अनुमान को मद्देनजर रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. धार्मिक संगठनों की मदद से उनके अपने संस्थानों में कोविड-19 सेंटर बनाने की तैयारियां भी की जा रही हैं, ताकि मरीज बढ़ें तो बेड कम ना पड़े.

13:38 October 04

अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल में संक्रमित महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल में संक्रमित महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

अम्बिकापुर: कोरोना संक्रमित महिला ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि बच्चे का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ है. फिलहाल महिला और उसके बच्चे को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

बताया जा रहा है कि जशपुर जिले की इस गर्भवती महिला की कोविड-19 रिपोर्ट कुछ दिनों पहले पॉजिटिव आई थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महिला को जशपुर के अस्पताल में रखकर उसकी देखभाल की जा रही थी. इस दौरान बीती रात महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. प्रसव पीड़ा होने पर डॉक्टरों ने महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर करने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी थी. 

महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

कोरोना संक्रमित महिला को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कोविड हॉस्पिटल परिसर में मौजूद ऑपरेशन थिएयर में डॉक्टरों की टीम को तैनात किया था. इस दौरान शाम 7.30 बजे जैसे ही महिला कोविड हॉस्पिटल पहुंची उसकी प्रसव पीड़ा और बढ़ गई, जिसके बाद महिला की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला का सामान्य प्रसव कराने का निर्णय लिया. अस्पताल में भर्ती होने के 15 मिनट के बाद ही महिला ने सामान्य प्रसव के माध्यम से स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला का सुरक्षित प्रसव कराने के साथ ही एक स्वस्थ बच्चे के जन्म से डॉक्टरों में भी उत्साह का माहौल है. 

12:50 October 04

बीजापुर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 10 दुकानें सील

बीजापुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिले के कुछ प्रतिष्ठानों के परिवार में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से दुकानों को सील कर दिया है. कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद अगले आदेश तक दुकानों को नहीं खोला जाएगा.

बीजापुर तहसीलदार टीपी साहू, नगर पालिका सीएमओ पवन मेरिया ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर इन दुकानों को सील किया. जिले में कुल 10 दुकानों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सील किया गया है. जानकारी में बताया कि इन दुकानों को आगामी आदेश तक सील किया गया है.इन प्रतिष्ठानों के परिवार में माता-पिता और अन्य सगे संबंधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.आगे की सावधानी के लिए यह कार्रवाई की गई है.

06:15 October 04

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 29 हजार 292

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 21 हजार 400 हो चुकी है. इनमें से 91 हजार 77 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 36 हजार 271 है.

  • शनिवार की देर रात तक राज्य में 2 हजार 416 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया. 
  • 2 हजार 610 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. 
  • प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हजार 292. 
  • अबतक कोरोना से कुल 1 हजार 31 लोगों की मौत हो चुकी है. 

स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो अक्टूबर महीने तक 2 लाख लोगों के संक्रमित होने के अनुमान को मद्देनजर रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. धार्मिक संगठनों की मदद से उनके अपने संस्थानों में कोविड-19 सेंटर बनाने की तैयारियां भी की जा रही हैं, ताकि मरीज बढ़ें तो बेड कम ना पड़े.

Last Updated : Oct 4, 2020, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.