रायपुर/अभनपुर: गोबरा नवापारा नगर में शनिवार का दिन बेहद ही खास रहा. 6 जून को नवापारा नगर में 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे, जिन्हें माना के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 2 युवक पूरी तरह से ठीक होकर वापस घर लौट आए हैं. कुछ दिन पहले 7 साल की बच्ची भी कोरोना को हराकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस घर लौट आई है.
दरअसल, शनिवार देर शाम दो युवक कोरोना से जंग जीतकर वापस नगर पहुंचे. दोनों में से एक युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ही कर्मचारी है. पूरी तरह से ठीक होने के बाद दोनों युवकों को सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी डॉक्टर्स और स्टॉफ ने दोनों की आरती उतारकर तिलक लगाया. इसके बाद उनपर फूलों की बारिश की गई.
पढ़ें : रायपुर: रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुर्वेदिक उपाय, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश
ताली और थाली से स्वागत
दोनों युवकों ने केंद्र परिसर में ही मौजूद भगवान बजरंगबली मन्दिर में मत्था टेक अपने स्वस्थ होने के लिए भगवान का आभार जताया. इसके बाद दोनों युवकों को उनके घर भेज दिया गया, यहां भी उनके परिजनों और आसापास के लोगों ने ताली और थाली बजाकर उनका स्वागत किया. लोगों का सम्मान पाकर दोनों युवक काफी खुश नजर आये. बता दें कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के गोबरा नवापारा नगर से 4, चम्पारण से 20 और अभनपुर के समीप 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे.
आयुर्वेदिक उपाय जारी
बता दें, कोरोना से लड़ाई में रोग प्रतिरोधक क्षमता सबसे अहम है. इसे बढ़ाने के लिए और संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेदिक उपाय जारी किए गए हैं. इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन ने भी सभी कलेक्टर को निर्देशित किया था. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव निहारिका बारीक ने भी निर्देश जारी किया था. इस संबंध में केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
जारी किए गए निर्देश
- पूरे दिन गर्म पानी पीना.
- रोजाना आधे घंटे योगासन, प्राणायाम या ध्यान.
- हल्दी, जीरा, धनिया और लहसुन का खाने में उपयोग करना.
- तुलसी 40 ग्राम, काली मिर्च 20 ग्राम, सोंठ 20 ग्राम और दालचीनी 20 ग्राम. इन्हें सूखाकर पाउडर बनाकर हवा बंद डिब्बे में रखें और 3 ग्राम पाउडर को 150 एमएल पानी में उबाल कर दिन में एक से दो बार सेवन करें.
- इसके अलावा त्रिकटु पाउडर 5 ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियों को एक लीटर पानी में डालकर उबालें और रोजाना इसका इस्तेमाल करें.
- गोल्डन मिल्क-150 मिली गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर दिन में एक से दो बार लेना चाहिए.