रायपुर: आरंग के पास मौजूद मंदिर हसौद पुलिस थाना में पदस्थ तीन स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने एहतियात बरतते हुए आरंग थाना के 35 पुलिसकर्मियों के कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजे थे. जिसके बाद गुरुवार को सभी 35 पुलिसकर्मियों के सैम्पल निगेटिव होने की जानकारी मिली है. आरंग पुलिस थाना में पदस्थ सभी 35 कर्मियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. आरंग थाना प्रभारी ने इस बात की पुष्टि की है.
पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
बता दें कि मंदिर हसौद थाना के कई कर्मचारी आरंग थाना के आवासीय परिसर में रहते हैं, जो आरंग से मंदिर हसौद आना-जाना करते थे. कार्यालय के काम के लिए आरंग थाना भी आते थे. संक्रमण के समय पर स्टाफ के 35 कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद थाना अफसरों ने राहत की सांस ली है.
थाना प्रभारी ने की पुष्टि
आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि मंदिर हसौद में कुछ स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने 35 कर्मचारियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा था, जिसके बाद सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पुलिसकर्मी कर रहे जागरूक
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिसकर्मी लोगों को फेस मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने, बेवजह घर से न निकलने और भीड़ वाली जगहों पर न जाने के लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं. पुलिसकर्मी सिर्फ अपराध पीड़ित और शिकायत लेकर आने वाले लोगों को ही थाना आने की अपील भी की है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे.
कर्मियों पर संक्रमण का खतरा
कोरोना काल में पुलिस प्रशासन ने बड़ी भूमिका निभाई है. ऐसे में उन्हें लोगों के बीच जाकर काम करना पड़ता है. जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. थाना में पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी कर्मियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए.