रायपुर : छत्तीसगढ़ बढ़ते ठंड के साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. शुक्रवार को 1,579 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. वहीं 1,319 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या अब तक 19,351 है. पिछले दिनों की बात करें तो गुरुवार को 1,555 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं बुधवार को 1,648, मंगलवार को 1,893 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल थे. कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से सावधान रहने और लापरवाही न करेने की हिदायत दे रहा है.
-
आज 1,583 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,258 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/k91BxwnxFv
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज 1,583 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,258 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/k91BxwnxFv
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 5, 2020आज 1,583 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,258 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/k91BxwnxFv
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 5, 2020
पढ़ें : CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 43 हजार 997
कोरोना से मरने वाले मरीज
- कोरोना से मरने वाले में सबसे ज्यादा मौतें हाइपरटेंशन वाले मरीजों की हुई.
- मरने वालों मरीजो में से 64 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्हें पहले से हाइपरटेंशन था.
- 53 प्रतिशत मरीज डायबिटीज पेशेंट थे.
- 10 से 17 प्रतिशत तक लोगों कोरोनरी डिजीज हार्ट डिजीज था.
मरने वालों का ग्राफ बढ़ रहा
स्वास्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुभाष पांडे ने बताया कि मरने वालों का ग्राफ बढ़ रहा है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि दिसंबर में मामले बढ़ सकते हैं. क्योंकि जब कोरोना की शुरुआत हुई थी, वह वैश्विक महामारी नहीं बना था. ठंड के कारण ये खतरा बहुत तेजी से फैल सकता है.
पढ़ें : पिछले 24 घंटों में 512 लोगों की मौत, 36,652 नए मामले
कोरोना में कितने तैयार अस्पताल
- प्राइवेट अस्पतालों को मिलाकर प्रदेश में लगभग 4000 जनरल बेस्ट बेड उपलब्ध है.
- ICU बेड 1120 के आसपास है.
- HUD में बैड की संख्या 724 है.
- वेंटिलेटर जो शासकीय अस्पतालों के पास उपलब्ध है, वह 470 के आसपास है.
- सीएमएचओ के पास 60 और अन्य वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.
- प्रदेश के 17 ऐसे प्राइवेट अस्पताल हैं, जहां पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है.
भारत में कोरोना अपडेट
- भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 36,652 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 96,08,211 हो गई है.
- वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 512 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों का आंकड़ा 1,39,700 पहुंच गया है.
- वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 4,09,689 हैं. पिछले 24 घंटों में 42,533 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और अब तक कुल 90,58,822 संक्रमित लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.
- इससे पहले शुक्रवार को देशभर में कोरोना के 3,6594 नए मामले सामने आए थे और 540 लोगों की मौत हुई है. जबकि 42,916 मरीज डिस्चार्ज हुए थे.