रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में शुक्रवार 447 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3577 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना की वजह से 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. संक्रमितों के बढ़ते आकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है.
रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 1200 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को रायपुर में 121 नए केस सामने आए. रायपुर में अबतक 56 हजार 802 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 814 लोगों की मौत हो चुकी है.
रायपुर के बाद दुर्ग में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
रायपुर के बाद दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है. शुक्रवार को भी दुर्ग में 106 नए कोरोना मरीज मिले. दुर्ग में अबतक 28 हजार 587 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 651 लोगों की मौत हो चुकी है.
पूर्व सीएम रमन सिंह और मंत्री रविंद्र चौबे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
लोग कर रहे लापरवाही
कोरोना केस में आई कमी के बाद लोगों ने कोरोना के गाइडलाइन का पालन करना पूरी तरह बंद कर दिया है. शासन-प्रशासन के बार-बार अपील के बाद भी लोग मास्क लगाने और सोश्ल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. यहीं कारण है कि प्रदेश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं.
बढ़ रही जिला प्रशासन की मुसीबतें
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विभागों को पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन कठोर कारवाई कर सकता है.
छत्तीसगढ़ में एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव, रायपुर में मचा हड़कंप
इन जिलों में शुक्रवार को एक भी एक्टिव केस नहीं
छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में शुक्रवार को एक भी नए कोरोना मरीज नहीं मिले हैं. ये जिले हैं:
1.मुंगेली
2.गौरेला पेंड्रा मरवाही
3.कोंडागांव
4.सुकमा
5.नारायणपुर
महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी है. एहतियातन जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. महाराष्ट्र से सटे राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में स्थिति प्रदेश के दूसरे इलाकों के मुकाबले बेहतर है.
महाराष्ट्र से सटे जिलों की स्थिति
- राजनांदगांव में शुक्रवार को कोरोना के 17 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 207 है.
- कांकेर में शुक्रवार को कोरोना का 03 नया केस सामने आया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है.
- नारायणपुर में शुक्रवार को कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 है.
- बीजापुर में बुधवार को कोरोना के 1 नया केस सामने आया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 है.