रायपुर: एक बार फिर तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. शुक्रवार को 7 हजार 320 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 78 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 1.07 फीसदी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या 111 रायपुर में है. इसके अलावा दुर्ग में 46 और बिलासपुर में 40 एक्टिव मरीज की संख्या है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 339 हो गई है.
यह भी पढ़ें: CG corona update: सावधान! बढ़ते कोरोना को लेकर जारी हुई ये गाइडलाइन
रायपुर में बढ़ते कोरोना को लेकर स्वास्थ विभाग ने जारी किया है गाइडलाइन
- शहर में भीड़भाड़ वाली जगहों पर सार्वजनिक सभागृह मार्केट मंदिरों में मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए.
- अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी में आने वाले मरीज और अस्पतालों में एडमिट होने वाले सभी मरीजों में भी लक्षण के अनुसार उनकी कोविड-19 जांच हो.
- शहर में भीड़ भाड़ वाली जगह सार्वजनिक सभागृह मार्केट मंदिर में फिजिकल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल करें और जब तक जरूरी ना हो भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
- कोविड-19 टीकाकरण की प्रीकॉशन बहुत जरूरी है. टीकाकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त केंद्र स्थापित किया जाए.
प्रदेश में 17 जून को मिले 78 संक्रमित मरीज मिल
- दुर्ग 14
- राजनांदगांव 03
- बालोद 0 1
- बेमेतरा 02
- कबीरधाम 05
- रायपुर 19
- बलोदा बाजार 03
- गरियाबंद 01
- बिलासपुर 11
- रायगढ़ 02
- जांजगीर चांपा 01
- मुंगेली 01
- सरगुजा 05
- कोरिया 02
- सूरजपुर 06
- बलरामपुर 01
- बस्तर 01