ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण नियंत्रित, 22 जुलाई को मिले 217 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रित हो गया है. गुरुवार को 39 हजार 352 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 217 लोग संक्रमित मिले हैं.

Corona infection controlled in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण नियंत्रित
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 2:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं. गुरुवार 22 जुलाई को अब तक की सबसे कम पॉजिटिविटी दर देखने को मिली. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.5% रही. गुरुवार को 39 हजार 352 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 217 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं प्रदेश में एक मरीज की मौत कोरोना से हुई. मरीज जांजगीर-चांपा का रहने वाला था. 359 लोग डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसमें से 315 लोग होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हुए हैं, वहीं 44 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

217 new patients found on July 22
22 जुलाई को मिले 217 नए मरीज

जांजगीर-चांपा में मंडराने लगा कोरोना का खतरा, हर दिन मिल रहे 20 से ज्यादा नए मरीज

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या इस वक्त 3,241 है. इस वक्त प्रदेश में सबसे ज्यादा 297 एक्टिव मरीज जांजगीर-चांपा में हैं, वहीं रायपुर में 177, सुकमा में 260, बीजापुर में 216, दुर्ग में 137, बिलासपुर में 140, रायगढ़ में 146, बस्तर में 220, जशपुर में 179 एक्टिव मरीज हैं.

217 new patients found on July 22
22 जुलाई को मिले 217 नए मरीज

ETV BHARAT की खबर का असर, स्वास्थ्य मंत्री ने सरगुजा में एक साथ 30 नए अस्पतालों की स्वीकृति दी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 30,287 बेड हैं.

बेडसंख्या
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड30,287
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट10,195
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट8,331
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट15,487
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट14,229
टोटल एचडीयू बेड1,518
खाली एचडीयू बेड1,120
टोटल आईसीयू बेड2,690
खाली आईसीयू बेड1,614
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर991
खाली वेंटिलेटर565
टोटल बेड अवेलेबल25,457

कोरोना काल में बढ़ी मायोपिया बीमारी, जाने क्या है ये बीमारी और इससे बचने के तरीके


राजधानी रायपुर में कितने बेड खाली

बेडटोटलफुलखाली
नार्मल बेड1994201974
ऑक्सीजन बेड29101072803
एचडीयू बेड5275522
आईसीयू बेड 771 28743
वेंटिलेटर बेड41524391

बच्चों की पढ़ाई पर कोरोना और नक्सलियों का असर, घटती साक्षरता दर कर रही तस्दीक

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं. गुरुवार 22 जुलाई को अब तक की सबसे कम पॉजिटिविटी दर देखने को मिली. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.5% रही. गुरुवार को 39 हजार 352 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 217 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं प्रदेश में एक मरीज की मौत कोरोना से हुई. मरीज जांजगीर-चांपा का रहने वाला था. 359 लोग डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसमें से 315 लोग होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हुए हैं, वहीं 44 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

217 new patients found on July 22
22 जुलाई को मिले 217 नए मरीज

जांजगीर-चांपा में मंडराने लगा कोरोना का खतरा, हर दिन मिल रहे 20 से ज्यादा नए मरीज

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या इस वक्त 3,241 है. इस वक्त प्रदेश में सबसे ज्यादा 297 एक्टिव मरीज जांजगीर-चांपा में हैं, वहीं रायपुर में 177, सुकमा में 260, बीजापुर में 216, दुर्ग में 137, बिलासपुर में 140, रायगढ़ में 146, बस्तर में 220, जशपुर में 179 एक्टिव मरीज हैं.

217 new patients found on July 22
22 जुलाई को मिले 217 नए मरीज

ETV BHARAT की खबर का असर, स्वास्थ्य मंत्री ने सरगुजा में एक साथ 30 नए अस्पतालों की स्वीकृति दी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 30,287 बेड हैं.

बेडसंख्या
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड30,287
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट10,195
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट8,331
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट15,487
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट14,229
टोटल एचडीयू बेड1,518
खाली एचडीयू बेड1,120
टोटल आईसीयू बेड2,690
खाली आईसीयू बेड1,614
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर991
खाली वेंटिलेटर565
टोटल बेड अवेलेबल25,457

कोरोना काल में बढ़ी मायोपिया बीमारी, जाने क्या है ये बीमारी और इससे बचने के तरीके


राजधानी रायपुर में कितने बेड खाली

बेडटोटलफुलखाली
नार्मल बेड1994201974
ऑक्सीजन बेड29101072803
एचडीयू बेड5275522
आईसीयू बेड 771 28743
वेंटिलेटर बेड41524391

बच्चों की पढ़ाई पर कोरोना और नक्सलियों का असर, घटती साक्षरता दर कर रही तस्दीक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.