ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना की पांचवीं और छठी लहर शुरू : टीएस सिंहदेव - छत्तीसगढ़ में कोरोना

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना की पांचवीं और छठी लहर के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से कोरोना केस और पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है उससे कोरोना की नई लहर का पता चल रहा है. सिंहदेव ने दूसरे कोरोना की लहर की तुलना में इसके कम गंभीर होने की संभावना जताई है.

Corona fifth and sixth wave
कोरोना की पांचवीं और छठी लहर
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:00 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 9:20 AM IST

रायपुर: : छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2153 सैंपल की जांच की गई. टेस्ट में 81 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.76 प्रतिशत है. जो शुक्रवार के मुकाबले कम है. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 7.61 प्रतिशत थी. इस रेट से स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में पड़ गया था.

रायपुर में कोरोना से मौत: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना से एक मौत हुई है. टोटल पॉजिटिव केस 442 है. शनिवार को 14 जिलों में कोरोना के केस मिले. रायपुर में सबसे ज्यादा 27 कोरोना मरीज मिले. राजनांदगांव और दुर्ग में 8-8, बिलासपुर में 6, बलौदाबाजार, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कांकेर और जांजगीर चांपा में 5-5 कोरोना मरीज मिले. बलरामपुर, बस्तर व कोंडागांव से 1-1 मरीज सूरजपुर से 2, महासमुंद से 3, धमतरी से 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. 7 जिले गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सूरजपुर, नारायणपुर, बीजापुर में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं मिला.

corona: छत्तीसगढ़ में फिर डरा रहा कोरोना, एक दिन में मिले 81 नए मरीज !

छत्तीसगढ़ में कोरोना की नई लहर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 7 राज्यों में तुलनात्मक कोरोना केस बढ़ रहे हैं. देश में भी 6000 से ज्यादा पॉजिटिव केस आए. छत्तीसगढ़ में महीनेभर के अंदर 0 से 500 के लगभग कोरोना केस हो गए हैं. शुक्रवार को दो जिलों में 100 परसेंट कोरोना पॉजिटिव केस मिले. जितने लोगों का टेस्ट किया गया, सभी कोरोना इंफेक्टेड मिले. प्रदेश में कोरोना वायरस के केस बढ़ते ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी सीएमएचओ और कलेक्टर्स को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए थे. कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया. सभी से कोरोना गाइडलाइंस पालन करने को कहा गया है.

सिंहदेव ने बताया "11 और 12 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई गई है. जरूरत पड़ने पर मॉक ड्रिल की जाएगी, स्थिति गंभीर होने से पहले ही पूरी तैयारी कर ली जाएगी. आरटीपीसीआर जितना ज्यादा होगा उतनी जल्दी हमें संक्रमण का पता चलेगा. मंत्री ने बताया कि प्रदेश मे कोरोना का नया वैरियंट फैल रहा है. पांचवीं और छठी लहर की शुरुआत हो गई है. दूसरी लहर की तुलना में इसकी स्थिति कम गंभीर है. कम समय मे लोग रिकवर हो रहे हैं. "

रायपुर: : छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2153 सैंपल की जांच की गई. टेस्ट में 81 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.76 प्रतिशत है. जो शुक्रवार के मुकाबले कम है. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 7.61 प्रतिशत थी. इस रेट से स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में पड़ गया था.

रायपुर में कोरोना से मौत: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना से एक मौत हुई है. टोटल पॉजिटिव केस 442 है. शनिवार को 14 जिलों में कोरोना के केस मिले. रायपुर में सबसे ज्यादा 27 कोरोना मरीज मिले. राजनांदगांव और दुर्ग में 8-8, बिलासपुर में 6, बलौदाबाजार, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कांकेर और जांजगीर चांपा में 5-5 कोरोना मरीज मिले. बलरामपुर, बस्तर व कोंडागांव से 1-1 मरीज सूरजपुर से 2, महासमुंद से 3, धमतरी से 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. 7 जिले गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सूरजपुर, नारायणपुर, बीजापुर में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं मिला.

corona: छत्तीसगढ़ में फिर डरा रहा कोरोना, एक दिन में मिले 81 नए मरीज !

छत्तीसगढ़ में कोरोना की नई लहर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 7 राज्यों में तुलनात्मक कोरोना केस बढ़ रहे हैं. देश में भी 6000 से ज्यादा पॉजिटिव केस आए. छत्तीसगढ़ में महीनेभर के अंदर 0 से 500 के लगभग कोरोना केस हो गए हैं. शुक्रवार को दो जिलों में 100 परसेंट कोरोना पॉजिटिव केस मिले. जितने लोगों का टेस्ट किया गया, सभी कोरोना इंफेक्टेड मिले. प्रदेश में कोरोना वायरस के केस बढ़ते ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी सीएमएचओ और कलेक्टर्स को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए थे. कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया. सभी से कोरोना गाइडलाइंस पालन करने को कहा गया है.

सिंहदेव ने बताया "11 और 12 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई गई है. जरूरत पड़ने पर मॉक ड्रिल की जाएगी, स्थिति गंभीर होने से पहले ही पूरी तैयारी कर ली जाएगी. आरटीपीसीआर जितना ज्यादा होगा उतनी जल्दी हमें संक्रमण का पता चलेगा. मंत्री ने बताया कि प्रदेश मे कोरोना का नया वैरियंट फैल रहा है. पांचवीं और छठी लहर की शुरुआत हो गई है. दूसरी लहर की तुलना में इसकी स्थिति कम गंभीर है. कम समय मे लोग रिकवर हो रहे हैं. "

Last Updated : Apr 9, 2023, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.